एहसास शायरी इन हिंदी, कविता, सुविचार
एहसास बदल जाते हैं
बस और कुछ नहीं
वरना
मोहब्बत और नफरत
एक ही दिल से होती है ।
रिश्ता सिर्फ वो नहीं
जो गम या ख़ुशी में साथ दे ,
रिश्ता वो है
जो अपनेपन का एहसास दे।
अगर ग्लास दूध से भरा हुआ है तो,
आप उसमें और दूध नहीं डाल सकते.
लेकिन आप उसमें शक्कर डालें तो,
शक्कर अपनी जगह बना लेती है और
अपना होने का एहसास दिलाती है.
उसी प्रकार, अच्छे लोग
हर किसी के दिल में,
अपनी जगह बना लेते हैं ।
दो चम्मच हँसी और चुटकी भर मुस्कान,
बस यही खुराक है, ख़ुशी की पहचान ।
एहसास शायरी और पढ़ें
तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया ।
मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं।
इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ,
जरा देख तो ले दिल की जगह पत्थर तो नहीं।
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है
हाथों में किसी का हाथ काफी है
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता
प्यार का तो बस एहसास ही काफी है ।
मकान जले तो बीमा ले सकते हैं
सपने जले तो क्या किया जाए…
आसमान बरसे तो छाता ले सकते हैं
आँख बरसे तो क्या किया जाए…
शेर दहाड़े तो भाग सकते हैं
अहंकार दहाड़े तो क्या किया जाए…
काँटा चुभे तो निकाल सकते हैं
कोई बात चुभे तो क्या किया जाए…
दर्द हो तो गोली(medicine)ले सकते हैं
वेदना हो तो क्या किया जाये