सुविचार

नजरिया बदलें जीवन बदलें

3.6
(37)

नजर जैसी नजरिया वैसा स्टेटस, दृष्टिकोण सुविचार, एटीट्यूड पर 30 अनमोल विचार

कोई हमारी, गलतियाँ निकालता है तो
हमें खुश होना चाहिए,
क्योंकि कोई तो है, जो हमें पूर्ण दोष रहित बनाने के लिए,
अपना दिमाग और समय दे रहा है ।

नजरिए का फर्क है – नजरिया अपना अपना

नजरिए का फर्क सुविचार हिन्दी

हमें अक्सर महसूस होता है कि दूसरों का जीवन अच्छा है
लेकिन हम भूल जाते हैं कि उनके लिए हम भी दूसरे हैं ।

नज़र तो आंख वाला डॉक्टर सुधार देता है,
नजरिया सुधारने में जिंदगी लग जाती है ।

जब तक साँस है, टकराव मिलता रहेगा ।
जब तक रिश्ते हैं, घाव मिलता रहेगा ।
पीठ पीछे जो बोलते हैं, उन्हें पीछे ही रहने दें,
रास्ता सही है तो गैरों से भी लगाव मिलता रहेगा ।

दृष्टिकोण पर विचार

बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते हैं 
लेकिन बाज बादलों से ऊपर उड़कर बारिश को ही नजरअंदाज कर देते हैं।
समस्या कॉमन है
लेकिन आपका नजरिया (एटीट्यूड –Attitude) इनमे डिफरेंस पैदा करता है।
Change your attitude change your life

सब पढ़ाया गया
त्रिकोण, चौकोण, लघुकोण, समकोण, षटकोण..!
पर…
जीवन में जो हमेशा उपयोगी है, कभी नहीं पढ़ाया गया ।
वो है…… दृष्टिकोण

नेत्र केवल दृष्टि प्रदान करते है
परंतु हम कहाँ क्या देखते हैं
यह हमारे मन की भावना पर निर्भर है ।

सुख हो लेकिन शांति न हो तो समझना कि
आप सुविधा को गलती से सुख समझ रहे हो ।

नजर जैसी नजरिया वैसा

शख्सियत जितनी अच्छी होगी, दुश्मन भी उतने ही बनेंगे;
वरना बुरे की तरफ देखता ही कौन है,
क़्योंकि पत्थर भी उसी पेड़ पर फेंके जाते हैं, जो फलों से लदा होता है ।
कभी भी कहीं भी देखा है किसी को सूखे पेड़ पर पत्थर फेंकते हुए ।

सब के पास समान आँखे हैं,
लेकिन सब के पास समान दृष्टिकोण नहीं ।
बस, यही इंसान को इंसान से अलग करता है..।

नजर जैसी नजरिया वैसा

जीवन में अगर कोई आपके किए हुए कार्य की तारीफ न करे तो
चिंता मत करना क्योंकि आप उस दुनिया में रहते हैं
जहाँ तेल और बाती जलते हैं, पर लोग कहते हैं दीपक जल रहा है ।

आप चाह कर भी लोगों की धारणा नहीं बदल सकते
इसलिए दुनिया की चिंता न करें क्योंकि
दुनिया के लोग तो आपका मूल्यांकन
उनकी जरूरत के हिसाब से करते हैं ।

जीवन उसी का मस्त है, जो स्वयं के कार्य में व्यस्त है,
परेशान वही है, जो दूसरों की ख़ुशियों से त्रस्त है ।

गंदगी तो, देखने वालों की, नज़रों में होती है,
वरना कचरा चुनने वालों को तो उसमें भी रोटी नज़र आती है ।

उन पर ध्यान मत दीजिये, जो आपकी पीठ पीछे बुराई करते हैं,
इसका सीधा सा अर्थ है कि आप उनसे दो कदम आगे हैं ।

नजर जैसी नजरिया वैसा

हवा में सुनी हुई बातों पर विश्वास कर कान के कच्चे लोग;
अक्सर अच्छे दोस्त खो देते हैं और ऐसे लोग आपकी उन गलतियों पर;
नाराज रहते हैं, जो आपने कभी की ही नहीं होती हैं ।

नजरिया स्टेटस – नजर जैसी नजरिया वैसा

कोई मेरा दिल दुखाता है, तो मैं चुप रहना ही पसंद करता हूँ;
क्योंकि मेरे जवाब से बेहतर वक़्त का जवाब होता है ।

नजरिया सही होना चाहिए
साँवली चाय भी खूबसूरत लगती है ।

नजरिया जैसा नजर वैसी

जो आपसे जलते हैं, उनसे घृणा कभी न करें,
क्योंकि यही तो वो लोग हैं जो यह समझते हैं कि,
आप उनसे बेहतर हैं ।

बस नजरिए का ही फर्क है
वरना जो सुई कपड़ा सिल सकती है
वो कपड़ा उधेड़ भी सकती है ।

नजरिया जैसा नजर वैसी

चलो माना,
दुनिया बहुत बुरी है,
लेकिन तुम तो अच्छे बनो,
तुम्हें किसने रोका है ।
जिदंगी मे अच्छे लोगो की
तलाश मत करो;
खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद
किसी की तलाश पूरी हो ।

नजरिया स्टेटस – सकारात्मक दृष्टिकोण

जब लोग तुम्हारे,
खिलाफ बोलने लगें;
तो समझ लो कि,
तुम तरक्की कर रहे हो ।

परेशान मत हुआ करो - नजरिया जैसा नजर वैसी

परेशान न हुआ करो सबकी बातों से
कुछ लोग पैदा ही बकवास करने को होते हैं ।

कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कि
जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो
बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है
एक एक कदम चलते चलो, रास्ता खुलता जाएगा…!

नजर जैसी नजरिया वैसा

नजरिया स्टेटस, सुविचार और पढ़ें – नजर का आपरेशन

जिंदगी में कुछ खोना पड़े तो दो लाईन याद रखना ….
1: जो खोया उसका गम नहीं ,
लेकिन …..
जो पाया है वो किसी से कम नहीं…!!
2: जो नहीं है वो एक ख्वाब है ,
और …….
जो है वो लाजवाब है ….!

खुश रहें मुस्कुराते रहें - नजरिया जैसा नजर वैसी

मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आँसू;
इन तीनों के स्वाद से, बनी है रेसिपी ज़िंदगी की।
कभी-कभी गुस्सा, मुस्कुराहट से भी ज्यादा स्पेशल होता है,
क्योंकि;
स्माइल तो सबके लिए होती है,
मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है, जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते ।
खुश रहिये, मुस्कुराते रहिये !

नजर जैसी नजरिया वैसा

किसी ने मुझसे कहा कि
तुम इतना ख़ुश कैसे रह लेते हो?
तो मैंने कहा कि मैंने ज़िन्दगी की गाड़ी से
वो साइड ग्लास ही हटा दिये
जिसमें पीछे छूटते रास्ते और
बुराई करते लोग नजर आते थे।

दिल बड़ा रखिये - नजरिया जैसा नजर वैसी

दिल बड़ा रखिए और लोगों को माफ कर दीजिये,
पर समझ इतनी रखिए कि, उन पर दुबारा भरोसा मत कीजिए ।

ज़िन्दगी में भय - नजरिया बदलें जीवन बदलें

आपका नजरिया कुछ ऐसा हो …

ज़िंदगी में जब कुछ ऐसा हो कि, आपको भय लगे तो डरिए मत;
यही तो मौका है, जब ज़िंदगी आपको जिता कर, साहसी बना रही है ।

अच्छाई कमजोरी नहीं - नजर जैसी नजरिया वैसा

नजरिया बदलो नजारा बदल जायेगा – नजरिया स्टेटस

अगर लोग आपकी अच्छाई को आपकी कमजोरी समझने लगते हैं
तो यह उनकी समस्या है, आपकी नहीं ।
आप आइना हो, आइना बने रहो।
फिक्र वो करें जिनकी शक्लें खराब हैं ।

 नाराज न होना -नजरिया जैसा नजर वैसी

नाराज न होना कभी, यह सोचकर कि
काम मेरा और नाम किसी का हो रहा है..?
घी और रुई सदियों से, जलते चले आ रहे हैं,
और लोग कहते हैं, दिया जल रहा है।

गलतियों को नज़रअंदाज़ करें - नजरिया जैसा नजर वैसी

यदि हर कोई आपसे खुश है, तो ये निश्चित है कि;
आपने जीवन में बहुत से समझौते किए हैं और
यदि आप सबसे खुश हैं तो ये निश्चित है कि,
आपने लोगों की बहुत सी गलतियों को नज़रअंदाज़ किया है ।

नजरिया स्टेटस

“Impossible” को गौर से देखो, वो खुद कहता है
“I m Possible”
बस, देखने का नजरिया बदल दो और नामुमकिन को मुमकिन करो।
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है, नज़र उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है ।

देखने का नजरिया सही होना चाहिए,
ठीक वैसे ही जैसे स्कूल की पहली घंटी से नफरत होती है
पर वही घंटी जब दिन की आखरी हो तो
सबसे प्यारी लगती है ।

यदि आपकी दृष्टि सुन्दर है तो
आपको दुनिया अच्छी लगेगी और
यदि आपकी वाणी सुन्दर है तो
आप दुनिया को अच्छे लगेंगे ।

नजरिए की कमजोरी ही आगे चलकर
चरित्र की कमजोरी बन जाती है ।

कोई भी मनुष्य किस बात को,
किस प्रकार से समझता है।
यह उसकी मानसिकता तय करती है।
कोई दूसरों की थाली में से भी,
छीन कर खाने में अपनी शान समझता है।
तो कोई अपनी थाली में से दूसरों को,
निवाले खिला कर संतुष्ट होता है।
सारा खेल संस्कारों, समझ,
और मानसिकता का है।
लेकिन एक बात तो तयशुदा है कि छीन कर,
खाने वालों का कभी पेट नहीं भरता।
और बाँट कर खाने वाले,
कभी भी भूखे नहीं रहते।

नजर जैसी नजरिया वैसा स्टेटस, सुविचार, शायरी और पढ़ें –

नजरिया शायरी

नज़रिया

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 3.6 / 5. Vote count: 37

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.