फैसले पर शायरी
ज़िन्दगी की राहों में अक्सर ऐसा होता है;
फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है ।
अजब कमाल है
अक्सर सही ठहरते हैं वो फैसले
जो कभी सोच कर नहीं करते ।
सब फैसले
हमारे नहीं होते हैं
कुछ फैसले
वक्त के भी होते हैं ।
फैसले पर शायरी और पढ़िए – हक़ीक़त जिंदगी की
दिल से फैसला करो
तुम्हें करना क्या है ?
दिमाग तरकीब निकाल लेगा ।
मन में है जो साफ-साफ कह दो
‘फ़ैसला’ ‘फ़ासले‘ से बेहतर होता है ।
जिंदगी के किसी मोड़ पर
अगर कुछ फैसला लेना हो तो
हमेशा अपने दिल की सुनो।
वो होता तो लेफ्ट में है,
लेकिन उसका फैसला हमेशा
राईट होता है।
अपने रब के फैसले पर
भला शक कैसे करूँ
सजा दे रहा है गर वो
कुछ तो गुनाह रहा होगा ।
फैसले पर शायरी और पढ़िए – कल किसने देखा है
वक्त और फैसले
दोनों ही बहुत अनमोल होते हैं
कभी फैसले का वक्त नही आता,
और कभी वक्त पर फैसले नहीं लेते ।
कामयाब लोग अपने फैसले से
दुनिया बदल देते हैं
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से
अपने फैसले बदल लेते हैं ।
सही वक़्त पर पिए गए “कड़वे घूंट”
अक़्सर ज़िन्दगी “मीठी” कर दिया करते हैं।
हार को मन का डर नहीं मंज़िल का सबक बना
जिन्दगी अकसर उलझती है जब राहें मंजिल के करीब हो।
फैसले पर शायरी और पढ़िए –