कामयाबी पर शायरी, कामयाबी पर स्टेटस, सफलता पर सुविचार
वो कामयाबी ही क्या
जो अपनों को भुला दे
और
वो नाकामी ही क्या
जो उम्र भर के लिए रुला दे
दो बार क्या गिरे
निराशा से दामन जोड़ लिया
इतनी जल्दी तूने
इरादों को तोड़ दिया
कामयाबी इम्तिहान लेती है
और तूने इम्तिहान देना ही छोड़ दिया ।
मैं चलता गया, रास्ते बनते गये ।
राह के काँटे फूल बनकर खिलते गये ।
ये जादू नहीं, दुआ है मेरे अपनों की,
वरना उसी राह पर लाखों फिसलते चले गये ।
सफलता हासिल करने से पहले
आपको बहुत से छोटे-छोटे प्रयास करने होते हैं
जिन्हें न कोई देखता है और न कोई सराहता है।
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी जो
ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं ।
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से,
टूट जाया करती है दोस्तो
एक कामयाबी ही है, जो ठोकर खा के ही मिलती है ।
जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है
जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को
तपती धूप में खुद को तपाया है
वही हुए हैं सफल जिंदगी में,
उन्होंने ही इतिहास रचाया है।
हद इतनी करो कि,
हद की इन्तेहाँ हो जाए,
कामयाबी इस तरह मिले. कि
वो भी एक दास्ताँ हो जाए।
कामयाबी पर स्टेटस, सफलता पर सुविचार
कामयाब
होने के लिए अकेले ही
आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते हैं;
जब हम
कामयाब होने लगते हैं ।
जब मेहनत और किस्मत के
रंग मिलते हैं ।
तब कामयाबी की खूबसूरत तस्वीर बनती है ।
कामयाबी तक पहुँचने वाले रास्ते
कभी सीधे नहीं होते,
पर कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते हैं ।
कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रों की जरूरत होती है और
ज्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे शत्रुओं की आवश्यकता होती है ।
नींद और निंदा पर जो विजय पा लेते हैं
उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता और
जो चीज आप को चेलेन्ज करती है
वही आपको चेंज कर सकती है ।
लोगो ने साथ नहीं दिया तो दुखी मत होना,
ख्वाब तुम्हारे है कोशिश भी तुम्हें ही करनी पड़ेगी।
किसी के पैरों में गिरकर
कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो ।
कामयाबी पर शायरी, स्टेटस और पढ़ें –