Good day wishes in Hindi – शुभ प्रभात शुभकामना
सुबह की बधाई का मतलब;
सिर्फ़ किसी को गुड मॉर्निंग
शुभ प्रभात कहना नहीं होता;
बल्कि इसके पीछे एक संदेश होता है,
कि जब मैंने आँखे खोली तो;
मुझे आप याद थे।
शुभ प्रभात !
ये सुबह जितनी खूबसूरत है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो;
जितनी भी खुशियाँ;
आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल में हों ।
शुभ प्रभात ! आपका दिन शुभ हो ।
रुबरु मिलने का मौका नही मिलता,
इसीलिए,
शब्दों से नमन कर लेता हूँ, अपनों को . .. !!!
अच्छा लगता है मुझे;
उन लोगों को;
शुभ प्रभात का वंदन करना;
जो मेरे समक्ष न होते हुए भी;
मेरे ह्रदय के बहुत पास होने;
का एहसास दिलाते हैं ।
शुभ प्रभात !
वर्तमान से सुख लेने का;
प्रयास करिये;
भविष्य बहुत कपटी होता है,
वो केवल आश्वासन देता है गारंटी नही ।
उठो, नयी ताजगी के साथ
शुरुआत करो,
हर दिन में जगमगाते;
अवसर को देखो।
शुभ प्रभात ! आपका दिन शुभ हो ।
सुबह की नींद इंसान के इरादों;
को कमज़ोर करती है
मंज़िलों को हासिल करने वाले;
कभी देर तक सोया नहीं करते ।
सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो ।
Shubh prabhat suvichar hindi two lines
वो आगे बढ़ते है, जो सूरज को जगाते हैं,
वो पीछे रह जाते हैं, जिनको सूरज जगाता है ।
सुप्रभात !
मधुर मुस्कान
सद्भावना बढ़ाती है
मीठे बोल
कटुता मिटाते हैं
सुबह सुबह किसी को
याद करना
संबंध बढ़ाता है
और एक अच्छा विचार
आपका दिन बदल सकता है ।
शुभ प्रभात ! आपका दिन शुभ हो ।
प्रत्येक सुबह
सूर्य कहता है : मेरी तरह जागो ।
आकाश कहता है : मेरी तरह लक्ष्य ऊँचा रखो ।
हवा कहती है : मेरी तरह सबको तरो-ताज़ा रखो ।
और मैं कहता हूँ : सुप्रभात ! आपका दिन मंगलमय हो ।
चाहता तो हूँ कि हर सुबह आपको;
अनमोल खज़ाना भेजूँ, पर मेरे पास;
दुआओं के सिवाय कुछ भी नहीं ।
सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो !
फूलों के साये में
बसेरा हो आपका;
सितारों के आँगन में
सबेरा हो आपका;
दुआ है दिल से
हमारे प्यार के लिए;
मेरी हर सुबह हो
आपको हंसाने के लिए।
शुभ प्रभात
प्यारी सी मीठी सी निंदिया के बाद;
रात के हसीन सपनों के बाद;
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ;
आप हँसते रहें, अपनों के साथ।
सुप्रभात !
हुई सुबह और उड़ गया अँधेरा;.
किरणों ने किया नवीनतम सबेरा;.
आसमान में हुआ सूरज का बसेरा;.
काश आज मिलन हो तेरा और मेरा।
सुप्रभात !
Good day wishes in Hindi और देखिए –
बहोत अच्छे message है। खूब सुन्दर
धन्यवाद
acche suvichar hai, shukriya
lovely suvichar hai…
Sir आपने बहुत अच्छे से acche Shubh suvichar explain किए हैं। Very Nice