सुप्रभात हिन्दी संदेश | शुभ प्रभात संदेश
सुबह जल्दी उठने की
आदत डालिये ताकि आप केवल
डूबता सूरज ही नहीं, भाग्य के उगते हुए
सूरज को भी देख सकें।
सुप्रभात । आपका दिन मंगलमय हो ।
उस व्यक्ति की शक्ति का
कोई मुकाबला नहीं,
जिसके पास शक्ति के साथ
सहनशक्ति भी हो ।
सुप्रभात | गुड मॉर्निंग
संघर्ष, प्रकृति का आमंत्रण है
जो स्वीकार करता है
वही आगे बढ़ता है ।
शुभ प्रभात । गुड मॉर्निंग ।
जीवन की सबसे महँगी चीज़ है,
आपका वर्तमान
जो एक बार चला जाये
तो फिर
पूरी दुनिया की संपत्ति से भी
हम उसे खरीद नहीं सकते ।
गुड मॉर्निंग ।
Best Good morning msg image in Hindi
बिंदास जिंदगी जियें
साधारण रहें पर असाधारण दिखें.
कठोर रहें पर सरल दिखें.
चिंतित रहें पर शांत दिखें.
शुरुआत करें पर विजयी जैसे दिखें.
यही जिंदगी जीने का तरीका होना चाहिए ।
गुड मॉर्निंग ।
भोर के सपने सजाकर देखिए
इक नया सूरज उगाकर देखिए
आपका सारा जहाँ रंगीन हो जाएगा
प्यार का दीपक जलाकर देखिए
धड़कने फिर से कहीं ठंढी हुई
चाँद का घूंघट उठाकर देखिए
रास्ता मंज़िल का मुश्किल है नहीं
झूठ से खुद को बचाकर देखिए
है मुनासिब बात करना भी नहीं
होंठ को थोड़ा हिलाकर देखिए ।
सुप्रभात ।
जिंदगी में कोई विराम का बटन नहीं होता है और
सपनों की कोई अंतिम दिनांक नहीं होती है.
इसमें कोई अवकाश नहीं होता है.
अतः अपनी जिंदगी का कोई भी क्षण व्यर्थ न जाने दें ।
गुड मॉर्निंग । आपका दिन मंगलमय हो ।
सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है ।
गुड मॉर्निंग ।