नवरात्रिअध्यात्मव्रत और त्यौहार

शुभ नवरात्रि

0
(0)

शुभ नवरात्रि हिंदी मैसेज

माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है ।

Happy Navratri

शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख-दर्द मिटाए जाते हैं
जो भी दर पर आते है,
शरण में लिए जाते हैं ।
शुभ नवरात्रि

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम है उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि ।

सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कराई है
शुभ नवरात्रि ।
माँ दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका
जीवन सदा हँसता मुस्कुराता रहे ।

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गईं
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गईं
नवरात्रि शुभकामनायें ।

शुभ नवरात्रि हिंदी मैसेज

जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां
शुभ नवरात्र

माँ का त्‍यौहार आया है
अगणित खुशियाँ लाया है
हर मनोकामना पूरी हो आपकी
वरदानी का आशीष छाया है ।
Happy Navratri !

शुभ नवरात्रि हिंदी मैसेज

देवी मां के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
शुभ नवरात्र

शुभ नवरात्रि हिंदी मैसेज और पढ़ें –

नवरात्रि की शुभकामनाएँ

माँ दुर्गा के आशीर्वाद से

दुर्गा सप्तशती पाठ का फल चाहते हैं और आपके पास समय न हो तो अपनाइए यह उपाय

कलश स्थापना एवं पूजन – नवरात्रि प्रथम दिन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.