सच्चाई पर सुविचार, सच सच्चाई हिंदी स्टेटस
सच का कोई दुश्मन नहीं
पर उसे दुश्मन मिल जाते हैं ।
हर कोई मिलता है यहाँ,
पहन के सच का नकाब,
कैसे पहचाने कोई,
कौन है अच्छा कौन खराब ।
सीख न सका मैं मीठे झूठ बोलने का हुनर,
कड़वे सच से न जाने कितने रूठ गए ।
कलयुग है साहब,
यहाँ झूठे को स्वीकारा जाता है;
और सच्चे का शिकार किया जाता है ।
सत्य हमेशा पानी में तेल की एक बून्द के समान होता है।
आप कितना भी पानी डालें वह हमेशा ऊपर ही तैरता है।
इसलिये सच्चाई और सच्चे सम्बन्ध हमेशा कायम रहते हैं ।
सच्चाई पर सुविचार, सच सच्चाई हिंदी स्टेटस और पढ़ें – सच का नकाब
सच कड़वा है पर अच्छा है सभी के लिए
सिर्फ़ इसी से सारे झूठ के सामान जलते हैं ।
बचने के लिए झूठ का सहारा भले ही ले लो
सच की क़ीमत से ही सारे बेईमान जलते हैं ।
तीन चीजें बहुत देर तक नहीं छुप सकती,
सूरज, चंद्रमा और सत्य ।
यकीन तो सबको झूठ पर ही होता है,
सच तो अक्सर साबित करना पड़ता है ।
सत्य और तथ्य में बहुत बड़ा अंतर है,
तथ्य सत्य को छुपा सकता है, मगर मिटा नहीं सकता ।
अगर आप कभी भी राजनीति में
सच्चाई डाल देते हैं तो वो राजनीति नहीं रह जाती ।
सच्चाई और अच्छाई
कहीं भी ढूंढ़
अगर तुझमें नहीं
तो फिर कहीं नहीं ।
अगर आप सभी गलतियों के लिए
दरवाजे बंद कर देंगे तो सच बाहर रह जायेगा ।
जो इंसान रोते-रोते गुस्से में सब कुछ बोल देता है,
वो सच्चा होता है, क्योंकि
गुस्सा और रोना इंसान को
सच बोलने के लिए मजबूर कर देते हैं।
सच्चाई के इस जंग में
कभी झूठे भी जीत जाते हैं
समय अपना अच्छा न हो
तो कभी अपने भी बिक जाते हैं ।
कड़वा सत्य
घर से भागी हुई बेटियां,
अपने साथ भगा ले जाती हैं
आसपास की बेटियों के सपने और
पढ़ने लिखने की आजादी ।
सच्चाई पर सुविचार और पढ़ें –