मोहब्बत शायरी (Love Shayari in Hindi), अनमोल वचन, सुविचार
चाहने से प्यार नहीं मिलता;
हवा से फूल नहीं खिलता;
प्यार नाम होता है विश्वास का;
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता ।
सिर्फ दो ही शख्स इस दुनिया में ख़ुश रहते हैं ।
एक वो जिसे प्यार में सब कुछ मिल जाए
और दूसरा वो जिसे मालूम ही न हो प्यार क्या है ।
सिर्फ किसी को पा लेना
प्यार नहीं कहलाता
प्यार तो किसी के दिल में
जगह बनाने को कहते हैं।
कभी कभी किसी इंसान से,
इतना प्यार हो जाता है
कि जब उससे बात नहीं होती,
तो दिन क्या ज़िन्दगी भी अच्छी नहीं लगती ।
ज़िंदगी में अगर कोई प्यारा लगे तो
प्यार करने की बजाय
चाहत रखना
क्योंकि प्यार खत्म हो सकता है
पर चाहत बरकरार रहती है ।
सच्चा स्नेह करने वाला केवल आपको
बुरा बोल सकता है कभी आपका
बुरा नहीं कर सकता क्योंकि
उसकी नाराजगी में आपकी फिक्र और
दिल में आपके प्रति सच्चा स्नेह होता है ।
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है !
मिल जाए तो बातें लंबी और बिछड़ जाए तो यादें लंबी !
मोहब्बत शायरी और पढ़ें – प्यार पर शायरी अनमोल वचन
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है ।
पहली मोहब्ब्त के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो या ना हो पर दिल पर राज,
ज़िन्दगी भर उसी का रहता है ।
सभी के नाम पर नहीं रुकती धड़कने
दिलों के भी कुछ उसूल होते हैं ।
प्यार करके कोई जताए
ये जरूरी तो नही,
याद करके कोई बताये ये जरूरी तो नही,
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है,
आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नही।
पसंद करके प्यार नहीं किया जाता
प्यार करके पसंद किया जाता है।
कभी-कभी ये ख्वाहिश सच में बहुत रुलाती है
काश कोई तो होता इस दुनिया में जो हमें समझ सकता ।
आसानी से कोई मिल जाये तो वो किस्मत का साथ है, दोस्तो
सब कुछ खो कर भी, जो न मिली उसे मोहब्बत कहते हैं ।
मोहब्बत शायरी और पढ़ें – प्यार का तो अहसास ही काफी है
अजीब हालात होते हैं इस मोहब्बत में दिल के,
उदास जब भी यार हो क़सूर अपना लगता है ।
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर ख़तम नहीं ।
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए ।
ये इश्क़ है जनाब इसे अधूरा ही रखिये,
पूरा हुआ तो भुला दिया जाएगा ।
सच्चा प्यार ईश्वर की तरह होता है,
जिसके बारे में बाते तो सभी करते है,
लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है ।
क्यों दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है,
मैंने तो आज तक नहीं सुना ईश्वर ने बेवफाई की है ।
मोहब्बत शायरी (Love Shayari in Hindi) और पढ़ें –