ज़िन्दगी शायरी, जिंदगी पर सुविचार, जीवन पर अनमोल वचन, जिंदगी पर शेर, जिंदगी के संघर्ष
ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
जो जी लिए वो जिंदगी,
जो काटनी पड़े वो सजा ।
हमें जो जीवन मिला है
वो साँसों में मिला है, वर्षों में नहीं ।
इसलिए हर पल को जिएँ ।
दिलों में वही बसते हैं
जिनका मन साफ हो,
क्योंकि सुई में वही धागा प्रवेश कर सकता है,
जिस धागे में कोई गांठ ना हो ।
जीवन में आपको रोकने-टोकने वाला कोई है तो
उसका एहसान मानिए,
क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते,
वो बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं ।
न किस्सों से और ना किश्तों से,
ये ज़िन्दगी बनती है कुछ रिश्तो से ।
जिसने संसार को बदलने की कोशिश की,
वो हार गया,और
जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गया ।
ज़िन्दगी एक अदा, एक हुनर, एक कला है,
जिसे जीना नही आया, समझो वो मर गया ।
जीवन के प्रति
जिस व्यक्ति के पास…
सबसे कम शिकायतें हैं,
वही सबसे अधिक सुखी है ।
ज़िन्दगी शायरी, जिंदगी पर सुविचार, जीवन पर अनमोल वचन
शेर के साथ रहोगे तो वह
जीवन मे संघर्ष करना सिखाएगा,
लेकिन अगर किसी गधे के साथ रहोगे तो वह
हालातों के सामने झुकना सिखायेगा..!
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है ।
शुक्रिया ज़िन्दगी, जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया,
अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया,
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया।
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है।
ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है ।
क्या बेचकर हम खरीदें फुर्सत… ऐ जिंदगी,
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में ।
जो आसानी से मिल जाता है, वो हमेशा तक नही रहता,
और जो हमेशा तक रहता है, वो आसानी से नही मिलता।
ज़िंदगी सड़क की तरह है
यह कभी भी सीधी नहीं होती
कुछ दूर बाद मोड़ अवश्य आता है
इसलिए धैर्य के साथ चलते रहिए
आपकी ज़िंदगी का सुखद मोड़
आपका इंतज़ार कर रहा हैं
मुस्कुरा कर चलते रहिए
संदेह में दौड़ने से लाख बेहतर है
आत्मविश्वास से पैदल चलना
जहाँ शक शिकायत हो वहीं दूर करो
या फिर उनसे किनारा कर लो
ओवर थिंकिंग आपके मूड को नष्ट कर देती है
सांस लें और जाने दें
बाकी खुद को खुश रखने के तरीके खोजें
तकलीफें, मुसीबतें और दिक्कतें
तो सबको खोज ही रही हैं ।