दीपावली शुभकामनाएँ, दीवाली ग्रीटिंग्स, दीपावली मैसेज हिन्दी, दिपावली की बधाई, दीपावली विशेज
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार;
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार;
होती रहे सदा अपार धन की बौछार;
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।
दीपावली की शुभकामनाएँ ।
दिवाली की सफाई शुरू हो चुकी है
आइये सबसे पहले वो कचरा साफ़ करें
जो वर्ष भर लोगों की बुराइयाँ सुनकर
जमा हो गया है ।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
उत्तर से उन्नति,
दक्षिण से दायित्व ,
पूर्व से प्रतिष्ठा,
पश्चिम से प्रारब्ध,
नैऋत्य से नैतिकता
वावव्य से वैभव,
ईशान से एश्वर्य
आकाश से आमदनी,
पाताल से पूँजी
दसों दिशाओ से शान्ति सुख समृद्धि सफलता प्राप्त हो ऐसी शुभकामना..!
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
मान मिले सम्मान मिले,
सुख – संपत्ति का वरदान मिले.
क़दम-क़दम पर मिले सफलता,
सदियों तक पहचान मिले।
आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्यों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें ।
पर्व है पुरुषार्थ का,
दीप के दिव्यार्थ का;
देहरी पर दीप जगमग एक जलता रहे;
अंधकार से निरंतर युद्ध यह चलता रहे;
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा;
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा;
झिलमिल रोशनी में निवेदित दिवाली की शुभकामना।
दीपावली शुभकामनाएँ पर और SMS देखिए – दीप जलते रहें जगमगाते रहें
जरा तमीज़ से बटोरना, बुझे दियों को दोस्तो,
इन्होंने अमावस की अन्धेरी रात में हमें रौशनी दी थी
किसी और को जलाकर खुश होना अलग बात है,
इन्होंने तो खुद को जलाकर हमें खुशी दी थी।
दीवाली की शुभकामनाएँ !
अपनों से मिलना
और बोलचाल जरुरी है
वर्ना कितना ही
एशियन पेन्ट करवा लो
दीवारें कभी नहीं बोलती हैं ।
Happy Diwali !
हर दिया
आपकी दहलीज पर जले
हर फूल
आपके आँगन में खिले
आपका सफर हो
इतना हसीं कि
हर खुशी
आपके साथ चले ।
दिवाली की शुभकामनाएँ !
सिर्फ दरवाज़ों पर
शुभ-लाभ लिखने से
कुछ नहीं होगा !
शुभ विचार रखिए,
अपने लिये भी और
दूसरों के लिये भी,
लाभ ही लाभ होगा।
दीपावली की शुभकामनाएँ !
बनाकर दीये मिट्टी के
ज़रा सी “आस” पाली है
मेरी “मेहनत” ख़रीदो “लोगों”
मेरे घर भी “दीवाली” है ।
दीपावली शुभकामनाएँ !
दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार धन-धान्य की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये दिवाली का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
दीपावली शुभकामनाएँ पर और SMS देखिए –