कोशिश पर सुविचार शायरी
कोशिश कर, हल निकलेगा।
आज नही तो, कल निकलेगा।
अर्जुन के तीर सा सध, मरूस्थल से भी जल निकलेगा।।
मेहनत कर, पौधो को पानी दे,
बंजर जमीन से भी फल निकलेगा।
ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे,
फौलाद का भी बल निकलेगा।
जिन्दा रख, दिल में उम्मीदों को,
गरल के समन्दर से भी गंगाजल निकलेगा।
कोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने की,
जो है आज थमा थमा सा, चल निकलेगा।
कोशिश आखिरी साँस तक करना चाहिए,
मंजिल मिले या तजुर्बा
चीजें दोनों ही नायाब हैं ।
अगर आप असफल होगें तो
शायद आप निराश ही होगें
लेकिन
आप कोशिश ही नहीं करेंगे तो
आप गुनहगार होंगे ।
करे कोशिश अगर इंसान तो क्या-क्या नहीं मिलता;
वो सिर उठा के तो देखे जिसे रास्ता नहीं मिलता;
भले ही धूप हो, काँटे हों राहों में मगर चलना तो पड़ता है;
क्योंकि किसी प्यासे को घर बैठे कभी दरिया नहीं मिलता।
कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है।
जितना गहरा अधिक हो कुँआ,
उतना ही मीठा जल मिलता है ।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का,
जीवन से ही हल मिलता है।
असफलता की चिंता मत करो,
बल्कि
बिना कोशिश किये खो जाने वाले
अवसरों की चिंता करो ।
दुनिया सिर्फ नतीजों को इनाम देती है,
कोशिशों को नहीं।
भाग्य को और दूसरों को
दोष क्यों देना
जब सपने हमारे है तो
कोशिश भी हमारी होनी चाहिए ।
Koshish shayari in Hindi, Status, Quotes
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो ज़िंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है ।
एक कोशिश और कर बैठ न तू हार कर
तू है पुजारी कर्म का
थोडा तो इंतज़ार कर
विश्वास को दृढ़ बना
संकल्प को कृत बना
एक कोशिश और कर बैठ न तू हार कर ।
हथौड़े की आखिरी चोट से पत्थर टूट जाता है
इसका मतलब यह नहीं है कि,
हथौड़े का प्रथम प्रयास बेकार था ।
सफलता निरंतर और निरंतर प्रयास का परिणाम है ।
कई बार सफलता उन रास्तों से हमारे पास आती है,
जिनके बारे में हमने सोचा भी नहीं होता है.
शर्त केवल एक होती है कि आप लगातार कोशिश करते रहें।
तू दौड़ में अव्वल आये ये जरूरी नहीं
तू सबको पीछे छोड़ दे ये भी जरूरी नहीं,
जरूरी है तेरा दौड़ में शामिल होना,
जरूरी है तेरा गिर कर फिर से खड़े होना
ज़िन्दगी में इम्तेहान बहुत होंगे,
आज जो आगे हैं कल तेरे पीछे होंगे,
बस तू चलना मत छोड़ना,
बस तू लड़ना मत छोड़ना।
आप कभी भी लक्ष्य निर्धारित करने या नया सपना देखने के लिए
बहुत बूढ़े नहीं होते ।
कोशिश पर सुविचार शायरी और पढ़ें –