प्रेरणादायक विचार

कठिन परिश्रम पर सुविचार

0
(0)

कठोर परिश्रम पर सुविचार, कड़ी मेहनत पर कुछ कोट्स, कठिन परिश्रम पर विचार

दीपक तो अँधेरे में जला करते हैं
फूल तो काँटों में भी खिला करते हैं
थक कर न बैठ ये मंजिल के मुसाफिर
हीरे अक्सर कोयले में मिला करते हैं ।

कठोर परिश्रम पर सुविचार, कड़ी मेहनत पर सुविचार

जीवन” में “तकलीफ़” उसी को आती है,
जो हमेशा “जवाबदारी” उठाने को तैयार रहते हैं,
और ऐसे लोग कभी हारते नहीं,
या तो “जीतते” हैं, या फिर “सीखते” हैं ।

तूफ़ान भी हार जाते हैं,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं।

badal jao waqt ke sath ya fir waqt badalna seekho

बदल जाओ वक़्त के साथ;
या फिर वक़्त बदलना सीखो।
मजबूरियों को मत कोसो;
हर हाल में चलना सीखो।

कर्मभूमि पर फ़ल के लिए
श्रम सबको करना पड़ता है, 
रब तो सिर्फ लकीरें देता है
रंग हमको भरना पड़ता है ।

मौके अक्सर कड़ी मेहनत के पीछे
छुपे हुए होते हैं इसीलिए बहुत सारे लोग
इन्हें पहचान नहीं पाते हैं ।

कड़ी मेहनत की क़ीमत कड़ी मेहनत करके जानी

परेशानियों से मत डरो,
बस कठिन परिश्रम करो, 
ये परेशानियाँ आपको तोड़ने नहीं
बल्कि आपको मज़बूत बनाने आती हैं ।

सफ़ल लोग कोई अलग काम नहीं करते, 
बस वो काम को अलग तरीक़े से करते हैं,
इसलिए सफ़ल होना है, तो
तरीक़े बदलो काम नहीं ।

संघर्ष आपका जितना कठिन होगा,
जीत भी आपकी उतनी ही शानदार होगी ।

जीवन में जीत सिर्फ उसी व्यक्ति की होती है, 
जो हारकर भी हार नहीं मानता है ।

आसमान को छूने का अरमान है, 
तो अपनी मेहनत के कद को ऊँचा करो ।

सफलता केवल एक रात में नहीं मिलती है, 
इसके पीछे सालों की कड़ी मेहनत होती है ।

क़ामयाबी के लिए अपने कठिन परिश्रम पर
यकीन करना होगा, क्योंकि किस्मत तो
जुए में आज़माई जाती है ।

यूँ तो पत्थर की भी तक़दीर बदल सकती है, 
बशर्ते उसे दिल से तराशा जाए ।

हर दो मिनट की शोहरत के पीछे
आठ घंटे की कड़ी मेहनत होती है ।

शब्दकोष एक ऐसी जगह है
जहाँ सक्सेस वर्क से पहले आता है,
कठिन परिश्रम वो क़ीमत है
जो हमें सफलता के लिए चुकानी पड़ती है,
अगर आप यह क़ीमत चुकाने के लिए तैयार हैं तो
आप कुछ भी हासिल कर सकते हो ।

कठोर परिश्रम पर सुविचार की श्रेणी में और विचार पढ़ें –

सफलता पर मोटिवेशनल विचार

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.