करवा चौथअध्यात्मव्रत और त्यौहार

करवा चौथ – माथे की बिंदिया

0
(0)

करवा चौथ शुभकामनायें, Karwa Chauth Wishes in Hindi

माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों की चूड़ियाँ खनकती रहें
पैरों की पायल छनकती रहें
पिया संग प्रेम वेला सजती रहे ।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

Karwa Chauth wishes in Hindi Sukh Dukh Me Ham Tum

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की शुभकामनाएं।

Happy Karwa Chauth in Hindi- Akhand Suhag Rahe Sabka

अखंड सुहाग रहे सबका,
माथे पर बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ा और पांवों में पायल,
सर पर चुनरी लाल सजती रहे।
हे चौथ माता सब पर कृपा रखना।
एक दूजे का साथ बनाए रखना।
आपको करवा चौथ शुभ हो ।

करवा चौथ की शुभकामनायें ।

karwa chauth wishes in Hindi - Karva Chauth Aaya Hai

करवा चौथ आया है
खुशियांँ हजार लाया है ।
हर सुहागन ने चांद से
थोड़ा सा रुप चुराया है ।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई।

कितनी नन्हीं सी परिभाषा है
जीवन साथी की
मैं शब्द, तुम अर्थ
तुम बिन मैं व्यर्थ ।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनायें ।

उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठूं तो तुम मानना
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
। हैप्पी करवा चौथ ।

व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दूसरे का साथ ।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई ।

तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यूँं ही बना रहे रिश्ता अपना
खूबसूरत अहसास की तरह ।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनायें ।

करवा चौथ का दिन हैं,
तुम्हारी यादों से भरे हैं हम ।
तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी
ये सोच के कई बार डरे हैं हम ।

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पे है
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है ।

करवा चौथ (Karwa Chauth) पर पत्नी द्वारा पति को समर्पित…

जानती हूँ कि व्रत से तुम्हारी आयु नहीं बढ़ेगी…
अच्छा लगता है तुम्हारे लम्बे साथ की दुआ करना…
चाँद का इंतजार बेक़रार करता है मगर…
अच्छा लगता है संग तुम्हारे आसमान को तकना…
अच्छा लगता है चाँद के बाद तुम्हें देखना…
छलनी के पीछे तुम्हारा यूँ मुस्करा के मुझे छेड़ना…
मेरे अर्पित जल से चाँद को कोई सरोकार नहीं…
अच्छा लगता है तुम्हारे हाथ से दो घूँट पीना…
अच्छा लगता है तुम्हारा खिलाया इक कौर…
मेरी भूख प्यास की तुम्हें यूँ ही परवाह होना…
साज श्रृंगार के बिना भी पसन्द हूँ मैं तुम्हें…
अच्छा लगता है तुम्हारे लिये सजना…
अच्छा लगता है फिर तुम्हारी दुल्हन बनना…
तुम्हारा मुझे यूँ चाँद कहना…
जानती हूँ कि व्रत से तुम्हारी आयु नहीं बढ़ेगी…
अच्छा लगता है तुम्हारे लम्बे साथ की दुआ करना…
करवाचौथ की सभी को हार्दिक शुभकामनाऐं ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.