प्यार पर हिंदी शायरी – इश्क शायरी
ज़िन्दगी में प्यार का पौधा
लगाने से पहले ज़मीन परख लेना
हर एक मिटटी की फितरत में वफ़ा नहीं होती।
प्यार में लोग मजबूत
इतने हो जाते हैं कि
दुनिया से लड़ जाते हैं
और कमजोर इतने कि
एक इंसान के बिना रह नहीं पाते हैं ।
प्यार और बारिश दोनों एक जैसे होते हैं
जो हमेशा यादगार होते हैं
फर्क सिर्फ इतना है
बारिश साथ रहकर तन भिगाती है
और प्यार दूर रहकर आँखें ।
कमाल की चीज है ये मोहब्बत
अधूरी हो सकती है, पर
कभी खत्म नही हो सकती।
प्यार कहाँ किसी का पूरा होता है;
प्यार का तो पहला अक्षर ही अधूरा होता है।
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है ।
Love shayari in Hindi
प्यार तो एक ताज होता है ।
साधी को जिस पर नाज होता है ।
कृष्णा और राधा को देखकर पता चलता है
भगवान भी प्यार का मोहताज होता है ।
खूबसूरत इन्सान से मोहब्बत नही होती- बल्कि
जिस इन्सान से मोहब्बत होती है वो खूबसूरत लगने लगता है ।
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है
दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी हैं ।
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में
जितनी वो आपको देता है, वरना
या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा ।
किसी की जिंदगी
सिर्फ दो वजह से बदलती है,
एक कोई बहुत खास इंसान
उसकी जिंदगी में आ जाये,
दूसरा कोई बहुत खास इंसान
उसकी जिंदगी से चला जाये।
पलकों से आँखो की हिफाजत होती है
धड़कन दिल की अमानत होती है
ये रिश्ता भी बड़ा प्यारा होता है
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है ।
प्यार पर हिंदी शायरी – मोहब्बत पर अनमोल वचन और पढें –