जिंदगी की अनमोल बातें, ज़िंदगी से जुड़े विचार, जीवन के सुंदर विचार
जिंदगी में अगर कुछ पाना है
तो तरीके बदलो, इरादे नही ।
ज़िन्दगी को अगर समझना है
तो पीछे देखो,
और अगर जीना है, तो आगे देखो।
शुक्रिया ज़िन्दगी !
जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते हैं लोग,
चंद कागज़ के टुकड़ों ने बता दिया,
अपने परायों की पहचान को,
आसान बना दिया,
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी,
जीने का हुनर सिखा दिया।
जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेकर आती है,
और
जिन्दगी की हर शाम
कुछ तजुर्बे देकर जाती है ।
सीखा जाता है;
हर हुनर किसी न किसी उस्ताद से;
मगर ज़िंदगी का सबक तो;
जमाने की ठोकरें ही देती हैं ।
जिंदगी की अनमोल बातें और पढ़ें- नजरिया बदलें जीवन बदलें
जिंदगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता है…..
कुछ ‘अंदाज’ से,
कुछ ‘नजर अंदाज ‘से ।
जिंदगी में कभी-कभी अपनों
से हारना सीखो,
देख लेना जीत जाओगे तुम ।
तूफान भी आना
जरुरी है जिंदगी में
तब जा कर पता चलता है
”कौन” हाथ छुड़ा कर भागता है
और
“कौन” हाथ पकड़ कर ।
ज़िंदगी
एक प्रतिध्वनि है;
सब कुछ वापस आ जाता है ।
मर्ज़ी आपकी
आप वापस क्या पाना चाहते हैं ?
ज़िंदगी का भी एक अपना रंग है
दुख वाली रात नींद नही आती,
और खुशी वाली रात सोया नही जाता ।
जीवन में सबसे कठिन दौर यह नहीं है
जब कोई तुम्हें समझता नहीं है;
बल्कि;
यह तब होता है जब तुम
अपने आप को नहीं समझ पाते।
जिंदगी की अनमोल बातें और पढ़ें- छोटी-छोटी बातों में आनंद खोजिए
जिसकी सोच में
आत्मविश्वास की महक है
जिसके इरादों में
हौसले की मिठास है….
और जिसकी नियत में
सच्चाई का स्वाद है…..
उसकी पूरी जिन्दगी
महकता हुआ ” गुलाब ” है ।
जिंदगी में अगर तुम
किसी चीज को पसंद नहीं करते हो तो
उसे बदल दो,
अगर उसे बदल नहीं सकते तो
अपना रवैया बदल दो ।
मुझे जिंदगी का
इतना तजुर्बा तो नहीं..!
पर सुना है सादगी में
लोग जीने नहीं देते ।
ज़िंदगी के सफर से इतना ही सबक सीखा है
वफ़ा सबसे करो, मगर वफ़ा की उम्मीद किसी से न करो ।
जिंदगी में कभी अपने किसी;
हुनर पर घमंड मत करना ;
क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है;
तो अपने ही वजन से डूब जाता है।
जिंदगी की अनमोल बातें और पढ़ें- जीवन के 6 सत्य
जिन्दगी जब देती है;
तो एहसान नहीं करती;
और जब लेती है;
तो लिहाज नहीं करती ।
ज़िदगी जाने कितने मोड़ लेती है,
हर मोड़ पर नए सवाल देती है।
तलाशते रहते हैं हम जवाब ज़िन्दगी भर;
और जब जवाब मिल जाये तो;
ज़िन्दगी सवाल बदल देती है ।
हर पतंग जानती है;
अंत में कचरे में जाना है;
लेकिन उसके पहले हमें;
आसमान छूकर दिखाना है;
बस ज़िंदगी भी;
यही चाहती है ।
एक ही समानता है…
पतंग औऱ जिंदगी में
ऊँचाई में हो
तब तक ही
‘वाह – वाह’ होती है ।
ज़िंदगी सिक्के के दो पहलू
की तरह है
कभी सुख है तो कभी दुख है
जब सुख हो तो
घमंड मत करना
और जब दुख हो तो
थोड़ा इंतज़ार करना ।
जिंदगी में जो चाहो;
वो हासिल कर लो;
बस इतना ख्याल रखना कि;
मंज़िल का काफिला कभी;
लोगों के दिलों को;
तोड़ता हुआ न गुजरे।
जिंदगी की अनमोल बातें और पढ़ें- शुक्रिया ज़िन्दगी
जिनके मिलते ही
जिंदगी में ख़ुशी मिल जाती है..
वो लोग जाने क्यों..
जिंदगी में कम मिला करते हैं ।
जीवन में तकलीफ़;
उसी को आती है,
जो हमेशा जवाबदारी उठाने को,
तैयार रहते हैं;
और जवाबदारी लेने वाले;
कभी हारते नहीं,
या तो जीतते हैं,
या फिर सीखते हैं ।
अभिमन्यु की एक बात;
बड़ी शिक्षा देतीं है;
हिम्मत से हारना,
पर;
हिम्मत मत हारना ।
जिंदगी में पीछे देखोगे तो;
अनुभव मिलेगा,
जिंदगी में आगे देखोगे तो आशा मिलेगी,
दाएँ-बाएँ देखोगे तो सत्य मिलेगा,
अगर भीतर देखोगे तो परमात्मा मिलेगा,
आत्मविश्वास मिलेगा ।
ज़िंदगी में इंसान;
किसी चीज की सच्ची कीमत;
केवल दो ही हालातों में समझ पाता है;
उसको पाने से पहले;
और उसको खोने के बाद ।
ये जीवन है, साहब;
उलझेंगे नहीं, तो सुलझेंगे कैसे;
और बिखरेंगे नहीं, तो निखरेंगे कैसे,
ख़्वाब भले टूटते रहे मगर हौसले;
फिर भी ज़िंदा हों,
हौसला अपना ऐसा रखो,
जहाँ मुश्किलें भी शर्मिंदा हों ।
जिंदगी में जो हम चाहते हैं;
वो आसानी से नहीं मिलता;
लेकिन ज़िंदगी का सच ये भी है कि;
हम भी वही चाहते हैं;
जो आसान नहीं होता ।
जीवन में जब;
कुछ बड़ा मिल जाये तो;
छोटे को कभी मत भुलाना,
क्योंकि जहाँ सुई का काम हो;
वहाँ तलवार काम नही करती ।
जिंदगी की अनमोल बातें और पढ़ें- लौट आता हूँ वापस घर की तरफ
जिंदगी मुफ्त में;
कोई भी सबक नही सिखाती है ।
बड़ी ज़ालिम है;
एक दिन की साँसे साथ ले जाती है ।
ज़िंदगी तस्वीर भी है
और तक़दीर भी !
फर्क तो सिर्फ रंगों का है
मनचाहे रंगों से बने
तो तस्वीर
और अनचाहे रंगों से बने
तो तक़दीर ।
जिंदगी में यह देखना
महत्वपूर्ण नहीं कि,
कौन हमसे आगे है या कौन पीछे,
यह भी देखना चाहिये कि,
कौन हमारे साथ है ।
जिंदगी में हमेशा उड़ने की कोशिश कीजिये,
उड़ नहीं सकते तो दौड़ने की कोशिश कीजिये,
दौड़ नहीं सकते तो चलने की कोशिश कीजिये;
चल नहीं सकते तो खिसकने की कोशिश कीजिये,
क्योंकि एक स्थान पर रह कर आप;
जिंदगी में आगे नहीं जा सकते;
यही जिंदगी का सच है ।
जिंदगी की अनमोल बातें और पढ़ें- जिंदगी में अपनाने योग्य सुविचार