अनुभव पर सुविचार शायरी मैसेज अनमोल वचन, तजुर्बा शायरी, ज़िंदगी के तजुर्बे की शायरी
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है;
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता।
अतीत में मिले किसी कड़वे अनुभव को
शेष जीवन के लिए गाइडलाइन मत बनाइए
पतझड़ के बाद प्रकृति भी तो
खुली बांहों से बसंत का स्वागत करती है ।
अनुभव उम्र से नहीं बल्कि परिस्थितियों से मिलतें हैं, और
परिस्थितियॉं इंसान को जीने का ढंग सिखाती हैं ।
एक गलती आपका अनुभव बढ़ा देती है और
अनुभव आपकी गलतियाँ कम कर देता है ।
तलाश ज़िन्दगी की थी दूर तक निकल पड़े
जिंदगी मिली नही तज़ुर्बे बहुत मिले ।
ज़िंदगी इंसान को अनुभव रूपी कंघा
तब देती है, जब वह गंजा हो चुका होता है ।
मानो या न मानो सुनने में क्या जाता है, कई बार नेक मशविरा काम आ जाता है;
मन के खिड़की दरवाजे रखिये खुले सदा औरों का अनुभव भी बहुत कुछ सिखा जाता है।
अनुभव कहता है, किसी इंसान पर पूरा भरोसा करके देखिए।
वही इंसान आपको किसी पर भरोसा न करने का सबक दे कर जाएगा।
कच्चा घर देखकर किसी से रिश्ता मत तोड़ना दोस्तो
तजुर्बा है मेरा कि मिट्टी की पकड़ मजबूत होती है
संगमरमर पर तो पैर अक्सर फिसलते ही देखे हैं ।
अनुभव पर स्टेटस –
ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं,
और अनुभव से अर्थ ।
लगन व्यक्ति से वो करवा लेती है, जो वह नहीं कर सकता ।
साहस व्यक्ति से वो करवाता है, जो वह कर सकता है
किन्तु अनुभव व्यक्ति से वही करवाता है, जो वास्तव में उसे करना चाहिए ।
सुख दुख तो अतिथि हैं, बारी-बारी से आयेंगे, चले जायेंगे,
यदि वह नहीं आयेंगे, तो अनुभव कहाँ से लायेंगे ।
अनुभव कहता है, खामोशियां ही बेहतर है,
शब्दों से लोग, रूठते बहुत हैं ।
अनुभव कहता है कि यदि मेहनत
आदत बन जाये तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है ।
अनुभव पर सुविचार
अनुमान गलत हो सकता है पर अनुभव कभी गलत नहीं होता क्योंकि
अनुमान हमारे मन की कल्पना है और अनुभव हमारे जीवन का सबक है ।
सलाह के सौ शब्दों की अपेक्षा,
अनुभव की एक ठोकर इंसान को मजबूत बनाती है ।
अनुभव हमारे ज्ञान को बढ़ा देता है,
पर हमारी बेवकूफियों को कम नहीं करता ।
जिंदगी तो अपने हिसाब से जीना चाहिए
लोगों की खुशी के लिए तो शेर भी सर्कस में नाचा करते हैं ।
अनुभव वक्त के संदूक में संचित वह खजाना है,
जो भविष्य में काम आता है ।
ज़िन्दगी के किसी भी दिन को मत कोसना क्योंकि
अच्छा दिन खुशियाँ लाता है और बुरा दिन अनुभव ।
अनुभव, एक बेहतरीन स्कूल है
बस फीस बहुत महँगी लेता है ।
जानकारी किसी भी उम्र में हो सकती है, मगर
अनुभव हमेशा उम्र का इंतज़ार करता है।
अनुभव पर सुविचार शायरी और पढ़ें –