सुविचार

धैर्य और सहनशीलता पर सुविचार

25+ Patience quotes in Hindi

0
(0)

संयम धैर्य सब्र सुविचार | सहनशीलता पर विचार | सहनशीलता पर प्रेरणादायक कथन

सब्र और सहनशीलता
कोई कमजोरियाँ नहीं होती हैं।
ये तो अंदरुनी ताकत है,
जो केवल मजबूत लोगों में होती है।

सुख आपके अभिमान की और
दुख आपके धैर्य की परीक्षा लेता है
आपका जीवन तभी सफल माना जाता है
जब आप दोनों परीक्षाओं में सफल होते हैं ।

संयम धैर्य सब्र सुविचार

सब्र एक ऐसी सवारी है जो
अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती,
न ही किसी के क़दमों में और
न ही किसी की नजरों में।

सहनशीलता, क्षमता से अधिक श्रेष्ठ है और
धैर्य सौन्दर्य से अधिक श्रेष्ठ है।

संयम धैर्य सब्र सुविचार

क्रोध के क्षण में धैर्य का एक पल,
दुःख के हजारों पलों से
बचे रहने में हमारी सहायता करता है ।

उत्साह की कमी को अक्सर धैर्य समझ लिया जाता है ।
धैर्य की अपनी सीमायें है, अगर ज्यादा हो जाये तो यह
कायरता कहलाती है ।

संयम धैर्य सब्र सुविचार

खुशी कुछ समय के लिए सब्र देती है
लेकिन सब्र लम्बे समय तक खुशी देता है।

वक़्त का काम तो गुजरना है
बुरा हो तो सब्र करो
अच्छा हो तो शुक्र करो ।

संयम पर अनमोल वचन – संयम धैर्य सब्र सुविचार

अगर दुनिया में सिर्फ ख़ुशी होती,
तो हम कभी बहादुर होना
और धैर्यपूर्वक रहना नहीं सीख पाते ।

संयम धैर्य सब्र सुविचार

ये जिंदगी दो दिन की है
एक दिन आपके हक में और
एक दिन आपके खिलाफ,
जिस दिन हक में हो घमंड मत करना और
जिस दिन खिलाफ हो थोडा सब्र करना।

सब्र कर बंदे मुश्किल हालात भी बदल जाएंगे,
आज जो तुझ पर हँसते है कल तुझे देखते रह जाएंगे।

जल्दी मिलने वाली चीजें
ज्यादा दिन नहीं टिकती,
और जो चीजें ज्यादा दिन टिकती है
वो जल्दी नहीं मिलती ।

पहाड़ों पर बैठकर तप कर लेना सरल है
किन्तु परिवार में सबके बीच रहकर धीरज
बनाए रखना कठिन है ।

किस्मत एक दिन बदलती जरूर है और
जब बदलती है तो सब कुछ पलट देती है
इसलिए अपने अच्छे दिनों में अहंकार न करें और
बुरे दिनों में सब्र करें।

स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है,
गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है,
दुनिया में सब कुछ है लेकिन सुकून नहीं है,
आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं है।

संयम धैर्य सब्र सुविचार

प्रकृति कभी जल्दबाजी नहीं करती
फिर भी संसार के सारे काम समय पर होते हैं ।
धैर्य और परिश्रम से हम वह प्राप्त कर सकते हैं,
जो शक्ति और शीघ्रता से कभी नहीं कर सकते  ।

धैर्य जिंदगी के मकसद का द्वार खोलता है और
इस द्वार की धैर्य के अलावा कोई और कुंजी नहीं है।

संयम धैर्य सब्र सुविचार

नासमझी और उतावलेपन में,
उठाये कदम, कलम और कसम,
तकलीफ ही देते है ।

संयम धैर्य सब्र सुविचार –

सब्र का घूँट दूसरों को पिलाना कितना आसां लगता है 
खुद का मौका आये तो कतरा कतरा जहर लगता है ।

हमारी जिंदगी में हमारा सबसे अच्छा दोस्त
धैर्य है क्योंकि अगर
हमारे पास धैर्य है तो हम जो चाहे वो पा सकते हैं।

संयम धैर्य सब्र सुविचार

इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है और
इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है ।

सब्र कड़वा होता है लेकिन
इसका फल मीठा होता है।

हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा,
सब्र रख ऐ दोस्त वक़्त अपना भी आएगा ।

सफलता की ऊंचाइयों पर हो तो धीरज रखो,
क्योंकि पक्षी भी जानता है कि बसेरा आकाश में नहीं है ।

सब्र पर शायरी

गुजर जायेगा ये दौर भी जरा सा सब्र रख,
जब खुशियाँ ही नहीं ठहरी तो गम की क्या औकात है।

बस यहीं दो मसले जिन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई, ना ख्व़ाब मुकम्मल हुए,
वक्त ने कहा, काश थोड़ा और सब्र होता,
सब्र ने कहा काश थोड़ा और वक्त होता ।

संयम धैर्य सब्र सुविचार

मत हारना तू कभी कोशिश करने से
बड़े से बड़ा पर्वत भी हिल जाएगा,
सब्र रख कर मेहनत करता जा
इक दिन इसका फल भी मिल जाएगा।

वक़्त के हाथों जो लुट गया है
मेहनत से वो लौट आएगा,
सब्र हर पल यूँ ही बनाये रखना
सफलता का फूल फिर खिल जाएगा।

जो इन्सान धीरज रख सकता है;
वह अपनी इच्छानुसार सब कुछ पा सकता है ।
जहाँ प्रयत्नों की ऊँंचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है ।

Patience quotes in Hindi

इम्तिहान लेता है सब्र भी
सिर्फ मेहनत से काम नहीं चलता,
बनाना पड़ता है एक अरसे तक अपना रुतबा
यूँ ही किसी का काम नहीं चलता।

धैर्य और सहनशीलता पर विचार

किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता
एक खिंचे हुए धागे की तरह होती है,
एक सीमा से अधिक खीचे जाने
पर उसका टूटना तय है।

तवे पर डाली गई आखिरी रोटी
सबसे ज्यादा स्वादिष्ट होती है
क्योंकि रोटी डालने के बाद आँच बंद कर दी जाती है।
रोटी तवे की गर्मी से धीरे-धीरे पकती है।
यही धीरज और सब्र
इंसान अपनी ज़िन्दगी में रखे तो
ज़िन्दगी मीठी और खुशहाल हो जाए।

पानी को बर्फ बनने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
थोड़ा धीरज रख थोड़ा और जोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है,
जो तूने कहा कर दिखायेगा रख यकीन,
गरजे जब बादल तो बरसने में वक्त लगता है।

अपनी सहनशीलता को बढ़ाइए,
छोटी-मोटी घटना से हताश मत होइए,
याद रखिए सहनशीलता चंदन की तरह है,
जो चंदन घिस जाता है वह भगवान के चरणों में चढ़ता है
और जो नहीं घिसता यह मुर्दे जलाने के काम आता है।

संयम धैर्य सब्र सुविचार पर और पोस्ट पढ़ें –

स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार

सबर का फल मीठा होता है

सब्र भी अकेला आता है

खुशी से सब्र मिलता है और सब्र से खुशी मिलती है

आपके सब्र के हर पल की कीमत

ज़िंदगी एक जुदाई है, सब्र कीजिये

बुलंदी की उड़ान पर हो तो जरा सब्र रखो

इंसान का सब्र देखना हो तो

प्रयासों का अपना अलग मज़ा है


How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.