यादें शायरी सुविचार मैसेज – Yaadon par suvichar, sms, shayari
हर सागर के दो किनारे होते हैं;
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते हैं;
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो;
क्योंकि जिंदगी में यादों के भी सहारे होते हैं ।
यादें, चीटियों के समान होती हैं
आप नहीं जानते कि
बिल में कितनी चीटियाँ हैं
पर जब एक बाहर आती है तो
सभी एक के बाद एक बाहर आ जाती हैं ।
किसी से जुड़ी यादें
मिठास भरी हों तो
दूरियाँ मायने नहीं रखती हैं
कुछ लोग जो दिल की
गहराइयों में समा जाते हैं,
वह भुलाए नहीं जाते हैं ।
मिलते रहिए,
हाल-चाल पूछते रहिए,
ना जाने कब कोई
एक याद बन कर रह जाए ।
यादों की भी अजीब दास्ताँ है
भीड़ में हों तो अकेला कर जाती हैं
और अकेले हों तो भीड़ बन जाती हैं ।
असली हीरे की चमक नहीं जाती,
अच्छी यादों की कसक नहीं जाती,
कुछ दोस्त होते हैं इतने ख़ास कि
दूर होने पर भी उनकी महक जाती।
Yaadon par suvichar, sms, shayari
यादों के स्पर्श बड़े अजीब होते हैं,
कोई पास ना हो फिर भी
ये बहुत करीब होते हैं ।
अक्सर हम उन सुनहरे क्षणों की सही
कीमत नहीं पहचान पाते,
जब तक वो यादें नहीं बन जाते ।
यादें अक्सर होती है
सताने के लिए
कोई रूठ जाता है
मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना
कोई मुश्किल तो नहीं
बस दिलों में प्यार चाहिए
उसे निभाने के लिए
गुजर जाते हैं खूबसूरत लम्हे
यूँ ही मुसाफिरों की तरह
यादें वहीं खड़ी रह जाती हैं
रुके हुए रास्तों की तरह ।
यादें, अगर आँसू होती तो चली जाती, यादें
अगर लिखावट होती तो मिट जाती;
यादें ज़िंदगी में बसा वो लम्हा है,
जो लाख कोशिशों के बाद भी
लफ़्ज़ों में नहीं सिमट पाती ।
कितनी खूबसूरत लगती है, ये दुनिया
जब कोई अपना कहता है कि,
तुम बहुत याद आ रहे हो ।
यादें शायरी सुविचार मैसेज पर और पढ़ें –