याद पर शायरी, खूबसूरत यादें शायरी – Best Yaadein Shayari in Hindi
याददाश्त का कमज़ोर होना ,
इतनी भी बुरी बात नहीं,
बड़े बेचैन रहते हैं वो लोग,
जिन्हें हर बात याद रहती है !
दौर कागजी था पर देर तक ख़तों में, जज़्बात महफूज़ रहते थे ।
आज तो उम्र भर की यादें भी, एक उंगली से डिलीट हो जाती हैं ।
नींद भी क्या गजब चीज है,
आ जाये तो सब कुछ भुला देती है और
न आये तो सब कुछ याद दिला देती है।
जब आप किसी को भूलना चाहते हो
तब दुनिया भर की सारी चीजें उसे
याद दिलाने में लग जाती हैं ।
हँसना और हँसाना ये कोशिश है मेरी
सबको खुश रहना चाहत है मेरी
कोई याद करे या न करे
हर किसी को याद करना आदत है मेरी ।
यादों का यह कारवाँ
हमेशा रहेगा
दूर रहते हुये प्यार
वही रहेगा
माफ करना मिल नहीं सके आपसे
पर यकीन रखना
आँखों में इंतज़ार वही रहेगा ।
किसी को याद करने की वजह नहीं होती हर बार,
जो सुकून देते हैं वो, जहन में जिया करते हैं ।
यादों के पन्नों से भरी है जिंदगी
सुख और दुःख की पहेली है जिंदगी
कभी अकेले बैठ कर विचार कर तो देखो
संबंधों के बगैर अधूरी है जिंदगी ।
ज़िन्दगी उदास होने का नाम नहीं,
प्यार सिर्फ पास होने का नाम नहीं
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद कर लो तो
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नहीं ।
बारिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता है
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है
फिज़ा भी सर्द है, यादें भी ताजा हैं
यह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है ।
याद शायरी – जिंदगी में यादों के सहारे
टूट जायेगी तुम्हारी जिद की आदत उस दिन
जब पता चलेगा, याद करने वाला अब याद बन गया है ।
आरजू होनी चाहिए, किसी को याद करने की
लम्हे तो अपने आप मिल जाते हैं
कौन पूछता है, पिंजरे में बंद परिंदों को
याद वही आते हैं, जो उड़ जाते हैं ।
सजा बन जाती है गुजरे हुए वक्त की यादें,
न जाने क्यों छोड़ जाने के लिए, ज़िंदगी में आते हैं लोग ।
अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझ पर.
सो जाऊँ तो उठा देती हैं, जाग जाऊँ तो रुला देती हैं ।
याद शायरी और पढ़ें –