उम्मीद स्टेटस हिन्दी में, उम्मीद पर सुविचार
उम्मीद के बिना
कुछ भी नहीं किया जा सकता है।
उम्मीद
वह आखिरी चीज है जो
व्यक्ति हारने से ठीक पहले करता है ।
उम्मीद
वर्षों से दहलीज़ पर खड़ी वो मुस्कान है,
जो हमारे कानो में धीरे से कहती है,
“सब अच्छा होगा” ।
आशावादी होना
वह विश्वास है जो हमें उपलब्धि की तरफ ले जाता है.
बिना आशा व उम्मीद के
कुछ भी नहीं किया जा सकता है ।
मीठा सा होता है सफर ज़िन्दगी का
कड़वाहट तो किसी से
ज्यादा उम्मीद रखने से ही होती है।
सद्भाव जहाँ बसता है, सौभाग्य वहाँ हँसता है।
जिसके पास सेहत है
उसके पास उम्मीद है;
और जिसके पास उम्मीद है
उसके पास सब कुछ है ।
खुश रहने का एक उपाय
उम्मीद रब से रखो
सब से नहीं ।
एक लीडर
हमेशा एक उम्मीद के
व्यापारी की तरह होता है ।
इच्छाएँ, सपने,
उम्मीदें और नाखून
इन्हें समय-समय पर काटते रहें,
अन्यथा ये दुखःका कारण बनते हैं ।
जिंदगी वही है
जो आज हम जी लें
कल जो जियेंगे
वह उम्मीद होगी ।
इतना ही मालूम है
इस जीवन का सार
बन्द कभी होते नहीं
उम्मीदों के द्वार ।
उम्मीद के स्टेटस और देखिए – जीतने की उम्मीद ज़िंदा रखो
अपनी उम्मीद की टोकरी
खाली कर दीजिये
परेशानियाँ नाराज होकर चली जाएँगी ।
इंसान, इंसान को धोखा नहीं देता है
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती हैं
जो वो दूसरों से रखता है ।
अगर समस्या ही ज़िन्दगी है,
तो निदान भी ज़िन्दगी ही है.
हर परिस्थिति में,
बस उम्मीद का दामन थामें रखें ।
उम्मीद कभी हमें, छोड़ कर नहीं जाती
जल्दबाजी में हम ही उसे छोड़ देते हैं।
खुश रहना हो तो
किसी से उम्मीद न रखो और
अपनी ख्वाइशों को थाम लो
ज़िन्दगी आसान हो जायेगी।
उम्मीदें, ख्वाहिशें;
जरूरतें, जिम्मेदारियाँ,
बड़ा हुआ,
तब से मैं अकेला नहीं रहा ।
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे
वह उतना ही निराश करेगा।
कर्म में विश्वास रखें,
आपको अपनी उम्मीद से सदैव
अधिक मिलेगा।
उम्मीदों का दामन थाम रहे हो
हौसला बनाए रखना
क्योंकि नाकामियाँ जब चरम पर हों
कामयाबी बेहद करीब होती है ।
भाग्य और झूठ के साथ
जितनी ज्यादा उम्मीद करोगे,
वो उतना ही ज्यादा निराश करेगा, और
कर्म और सच पर जितना जोर दोगे,
वो उम्मीद से सदैव ही ज्यादा देगा।
वफ़ा सबसे करो मगर
वफ़ा की उम्मीद किसी से न करो।
प्रेम एक मॅंहगा उपहार है
इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से
मत रखें ।
इस दुनिया में
जो भी होता है
उम्मीद के कारण ही होता है ।
कब तक लोगों से उम्मीद
लगाये बैठोगे, उम्मीद सिर्फ इंतजार कराती है ।
सच्चाई नहीं बदलती.
युवा आसानी से धोखा खा जाते हैं
क्योंकि
वो उम्मीद करने में तेज होते हैं ।
उम्मीद के स्टेटस और देखिए –