संबंध पर सुविचार, सम्बन्धों पर शायरी, अनमोल वचन – Relationship quotes status sms in Hindi
संबंध जोड़ना एक कला है,
लेकिन;
संबंध को निभाना;
एक साधना है ।
बेहतर संबंध के लिए जरुरी है
पहला, समानताओं की सराहना करना और
दूसरा मतभेदों का सम्मान ।
संबंध कभी भी सबसे जीतकर नहीं निभाए जा सकते…
संबंधों की खुशहाली के लिए
झुकना होता है,
सहना होता है,
दूसरों को जिताना होता है और
स्वयं हारना होता है।
संबंध कभी भी मीठी आवाज या
सुंदर चेहरे से नहीं टिकते,
वो टिकते हैं सुंदर हृदय और
कभी ना टूटने वाली विश्वास से… !
सम्बन्ध वो नहीं जो रिक्तता को भरते हैं,
सम्बन्ध वो हैं जो शून्यता में साथ निभाते हैं ।
संबंध श्रीकृष्ण और सुदामा जेसा होना चाहिए
एक, जो कुछ माँगता नहीं और
एक, जो सब कुछ देकर जताता नहीं ।
‘आइने’ की क़ीमत भले ही ‘हीरे’ से कम हो …
पर हीरे के ज़ेवर पहनने के बाद,
हर कोई ढूँढता ‘आइना’ ही है ।
इसलिए
संबंध,
बड़ी बड़ी बातें, करने से नहीं..
छोटे से छोटे को, समझने से गहरे होते हैं ।
बुद्धिमान व्यक्ति कई बार
जवाब होते हुए भी
पलट कर नहीं बोलते
क्योंकि
कई बार संबंधों को जिंदा रखने के लिए
खामोश रह कर
हारना जरूरी होता है ।
झुकने से रिश्ता हो गहरा
तो झुक जाना चाहिए
हर बार आपको ही झुकना पड़े,
तो रुक जाना चाहिए ।
सच्चा संबंध ही वास्तविक पूँजी है ।
संबंध पर सुविचार स्टेटस
संबंधों को समय की ही नहीं
समझ की भी जरुरत होती है
लेकिन वो समझ आपकी अपनी हो
दूसरों की नहीं ।
संबंध अनमोल हैं
हर किसी से उम्मीद न करें
क्योंकि हर कोई
दिल का मोल नहीं जानता ।
संबंधों की गहराई का हुनर
पेड़ों से सीखिए,
जड़ों पर चोट लगते ही
शाखें सूख जाती हैं ।
जो बांधने से बंधे और तोड़ने से टूट जाए
उसका नाम है ………..बंधन
जो अपने आप बन जाए और जीवन भर न टूटे
उसका नाम है ………..संबंध ।
मानव जीवन में “बंधन” हमेशा दुःख देता है
और “संबंध” हमेशा “सुख” देता है ।
कुछ पास आयेंगे
कुछ दूर जायेंगे
बहुत कम लोग ही है
जो निःस्वार्थ संबंध निभायेंगे ।
संवाद संबंध की जीवन रेखा
संवाद किसी भी संबंध की,
जीवन रेखा होते हैं।
जब आप संवाद,
बंद कर देते हैं।
तो आप अपने कीमती संबंधों को
खोना शुरू कर देते हैं ।
सभी शब्दों का अर्थ मिल सकता है
परन्तु जीवन का अर्थ जीवन जी कर और
संबंध का अर्थ संबंध निभाकर ही
मिल सकता है ।
अपने संबंधों को बारिश की तरह मत बनायें
जो आई और गई
बल्कि संबंध ऐसे बनायें
जो हवा की तरह
सदैव अंग-संग रहें ।
संबंध और जल एक समान होते है
न कोई रंग, न कोई रूप
पर फिर भी जीवन के अस्तित्व के लिए
सबसे महत्वपूर्ण ।
जीवन में कुछ संबंध ऐसे होते हैं,
जो किसी पद प्रतिष्ठा के
मोहताज नहीं होते…!
वे स्नेह और विश्वास की बुनियाद पर टिके होते हैं ।
परायों को अपना बनाना
उतना मुश्किल नहीं,
जितना अपनों को
अपना बनाए रखना ।
संबंध पर सुविचार अनमोल वचन
लोग अफ़सोस से कहते हैं कि;
कोई किसी का नहीं है;
लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि;
हम किसके हुए ।
कौआ किसी का धन नहीं चुराता;
फिर भी लोगों को वह प्रिय नहीं है;
कोयल किसी को धन नहीं देती;
फिर भी लोगों को वह प्रिय है;
फर्क सिर्फ मीठी बोली का है;
जिससे सब अपने बन जाते है ।
परखो तो कोई अपना नहीं
समझो तो कोई पराया नहीं ।
सेलो टेप हो
या संबंध
अंत में ऐसे न छोड़ देना कि
वापिस
ढूंढ़ने के लिए खरोचना पड़े ।
संबंध पर सुविचार
व्यवहार घर का कलश और इंसानियत घर की तिजोरी
कहलाती है।
मधुर वाणी घर की धन-दौलत और शांति घर की लक्ष्मी
कहलाती है।
पैसा घर का मेहमान और एकता घर की ममता
कहलाती है।
व्यवस्था घर की शोभा और समाधान ही घर का सच्चा सुख
कहलाता है ।
एक सुखद जीवन के लिए,
मस्तिष्क में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता और
हृदय में पवित्रता जरूरी है।
पाँच सीढ़ियाँ संबंधों की
देखना, अच्छा लगना, चाहना और पाना
यह चार बहुत सरल सीढ़ियाँ है
सबसे कठिन पाँचवी सीढ़ी है,
निभाना ।
Relationship quotes in Hindi
अपेक्षा और उपेक्षा
ये दो ऐसी घातक भावनाएँ हैं,
जो मजबूत से मजबूत
सम्बंधों की जड़ें हिलाकर रख देती हैं।
संबंध पुस्तक की तरह होते हैं
लिखने में सालों लग जाते हैं
पर जलने में सेकंड ।
दोबारा गर्म की गई चाय और
समझौता किया हुआ रिश्ता,
दोनों में पहले वाली मिठास कभी नहीं आती।
बड़प्पन वह गुण है;
जो पद से नहीं संस्कारों;
से प्राप्त होता है।
जिसका मन मस्त है;
उसके पास समस्त है ।
सच्चा संबंध ही वास्तविक पूँजी है ।
दो बातों की गिनती करना छोड़ दीजिए;
खुद का दु:ख;
और दूसरे का सुख;
ज़िन्दगी आसान हो जाएगी ।
सबसे सुंदर संबंध दोनों आँखों का होता है
एक साथ खुलती-बंद होती हैं,
एक साथ रोती हैं, और एक साथ ही सोती हैं
वो भी जीवन भर एक दूसरे को देखे बगैर ।
यादों के पन्नों से भरी है ज़िन्दगी
सुख और दुःख की पहेली है ज़िन्दगी
कभी अकेले बैठ कर विचार कर तो देखो
संबंधों के बगैर अधूरी है ज़िन्दगी।
संबंध पर सुविचार और पढ़ें –