वक़्त दोस्त और रिश्ते पर सुविचार, स्टेटस एवं शायरी
वक़्त दोस्त और रिश्ते
ये वो चीजें हैं
जो हमें मुफ्त में मिलती हैं
मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है
जब ये कहीं खो जाती हैं ।
हम भी वही हैं, संबंध भी वही हैं
रास्ते भी वही हैं
बदलते हैं तो सिर्फ
समय, संजोग और नजर ।
रिश्तों को, जेबों मे नहीं
दिलों में रखिए
वक़्त से शातिर कोई जेबकतरा नहीं होता ।
समय और शब्द
दोनों का उपयोग लापरवाही से न करें
क्योंकि
ये दोनों न दोबारा आते हैं और न मौका देते हैं ।
वक़्त फिसलता है रेत की तरह
हम बस उसे संभालना भूल जाते हैं
कुछ लोग बहुत खास होते हैं ज़िन्दगी में
हम बस उन्हें संभालना भूल जाते हैं ।
Waqt aur rishte quotes
रिश्ते कभी
जिंदगी के साथ साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते हैं,
फिर जिंदगी रिश्तों के साथ साथ चलती है।
बहुत अजीब से हो गए हैं ये रिश्ते आजकल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नहीं।
अगर कोई आपको याद नहीं कर पाता तो आप कर लीजिए
रिश्ते निभाते वक्त मुकाबला नहीं किया जाता ।
कुछ ऐसे हो गए हैं इस दौर के रिश्ते,
जो आवाज तुम ना दो तो बोलते वो भी नहीं।
रिश्ते वो नहीं
जिसमे रोज बात हो
रिश्ते वो भी नहीं
जिसमे रोज साथ हो
रिश्ते तो वो हैं
जिसमें कितनी भी दूरी हो
फिर भी दिल में उनकी याद हो ।
रिश्ते भी वक्त के साथ बदलते हैं
दुख में कोई हाल पूछता भी नहीं
और सुख में कोई आना भूलता नहीं ।
रिश्ते जब जरुरत के हों तो
याद भी जरुरत के वक्त आते हैं ।
जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते,
तो वक़्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है ।
पहले लोग भावुक हुआ करते थे
रिश्ते निभाते थे
फिर प्रैक्टिकल हुए
रिश्तो से फायदा उठाते थे
और अब प्रोफेशनल हैं
फायदा उठाया जा सके ऐसे रिश्ते ही बनाते हैं ।
उंगलियाँ ही निभा रही हैं रिश्ते आजकल,
जुबाँ से निभाने का वक़्त कहाँ है,
सब टच में बिजी हैं पर टच में कोई नहीं है ।
वक़्त दोस्त और रिश्ते पर सुविचार, स्टेटस एवं शायरी पढ़ें –