दोस्ती शायरी इन हिन्दी, अनमोल वचन, स्टेटस
दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती है,
पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता।
कामयाबी बड़ी नहीं निभाने वाले बड़े होते हैं
जख्म बड़े नहीं भरने वाले बड़े होते हैं
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है
दोस्ती बड़ी नहीं
निभाने वाले बड़े होते हैं।
कितनी छोटी सी
दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और
एक दोस्ती तेरी।
घर बनाने में वक़्त लगता है,
पर मिटाने में पल नहीं लगता।
दोस्ती बड़ी मुश्किल से बनती है,
पर दुश्मनी में वक़्त नहीं लगता।
गुज़र जाती है उम्र रिश्ते बनाने में,
पर बिगड़ने में वक़्त नहीं लगता।
जो कमाता है महीनों में आदमी,
उसे गंवाने में वक़्त नहीं लगता।
पल पल कर उम्र पाती है ज़िंदगी,
पर मिट जाने में वक़्त नहीं लगता।
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में,
जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता।
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में,
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता ।
दोस्ती शायरी और पढ़ें – रिश्ता दोस्ती और प्रेम
दोस्ती हर चेहरे की
मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की
पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो
दिल पर मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।
किस्मत वालों को ही मिलती है,
पनाह दोस्तों के दिल में,
यूँ ही हर शख्स.
जन्नत का हक़दार नहीं होता ।
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफ़साना मौत तक याद रहता है ।
किस हद तक जाना है
ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है
ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है
ये कौन जानता है ।
वक्त की यारी तो
हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है..
जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तो
ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे,
वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए हैं ।
दोस्ती शायरी और पढ़ें –