रिश्ते सुविचार हिंदी स्टेटस, रिश्तों का अहसास, रिश्ते शायरी
रिश्ते तितली जैसे होते हैं
जोर से पकड़ो तो मर जाते हैं
छोड़ दो तो उड़ जाते हैं
अगर प्यार से पकड़ो तो
अपना रंग छोड़ जाते हैं ।
रिश्ते कोयले की तरह होते हैं,
ये जब गर्म होते हैं तो छूने वाले का हाथ जला देते हैं,
और जब ठंडे होते हैं तो हाथों को काला कर देते हैं।
कुछ रिश्ते किराये के घर जैसे होते हैं
जितना भी मर्जी सजा लीजिये कभी अपने नहीं होते ।
रिश्ता ताजमहल की तरह होता है –
रिश्ता ताजमहल की तरह होता है ।
सबको उसकी खूबसूरती तो दिखती है,
पर उसे बनाने में लगी “मेहनत”और “वक़्त“
किसी को नहीं नज़र आता।
रिश्ते काँच की तरह होते हैं
रिश्ते काँच की तरह होते हैं;
टूट जाएं तो चुभते हैं;
इन्हे संभालकर हथेली पर सजाना;
क्योंकि इन्हें टूटने मे एक पल;
और बनाने मे बरसो लग जाते हैं ।
रिश्ते बारिश की तरह
अपने रिश्ते को बारिश की तरह न बनाये, जो आये और चली जाये;
बल्कि रिश्ते ऐसे बनाये जो हवा की तरह हमेशा आपके अंग संग रहे।
रिश्तों का स्वाद
रिश्तों का स्वाद
हर रोज बदलता रहता है,
मीठा, नमकीन या खारा,
बस ये इस बात पर निर्भर करता है कि
हम प्रतिदिन अपने रिश्ते में क्या मिलाते हैं ।
रिश्ते और रास्ते
रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं,
कभी रिश्ते निभाते-निभाते रास्ते खो जाते हैं
और कभी रास्तों पर चलते-चलते रिश्ते बन जाते हैं ।
अच्छे और सच्चे रिश्ते
अच्छे और सच्चे रिश्ते,
न तो खरीदे जा सकते हैं,
न ही उधार लिए जा सकते हैं;
इसलिए उन लोगों को जरूर महत्व दें,
जो आपको महत्व देते हैं ।
रिश्तों का क्षेत्रफल
रिश्तों का क्षेत्रफल
भी कितना अजीब है,
लोग लंबाई,चौड़ाई
तो नापते हैं, लेकिन
गहराई तो कोई
देखता ही नहीं ।
रिश्तों में विश्वास मौजूद है तो
मौन भी समझ आ जायेगा
और विश्वास नहीं है तो
शब्दों से भी ग़लतफ़हमी हो जायेगी ।
बिना विश्वास का रिश्ता, बिना नेटवर्क के मोबाइल जैसा है
क्योंकि बिना नेटवर्क वाले मोबाइल के साथ
लोग सिर्फ “Game” ही खेलते हैं।
रिश्ते हिंदी स्टेटस और पढ़ें – रिश्ता दोस्ती और प्रेम
कोई भी रिश्ता
बनता तो है, विश्वास से
पर चलता है, बर्दाश्त से ।
रिश्तों को जोड़े रखने के लिए
कभी अंधा कभी गूंगा और
कभी बहरा होना पड़ता है ।
किसी से जुड़ना सरल है
मुश्किल तो जुड़े रहने में है ।
मैंने सीमेंट से सीखा है कि
जोड़ने के लिए नर्म होना जरूरी है
और जुड़े रहने के लिए सख्त ।
रिश्तों पर रुपयों की कीमत
जोड़ देते हैं लोग
खाली हो जेब तो
हर रिश्ते को तोड़ देते हैं लोग
रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से
जिंदा रहते हैं संवाद से
महसूस होते हैं संवेदनाओं से
जिये जाते हैं दिल से
मुरझा जाते हैं गलतफहमियों से.
बिखर जाते हैं अंहकार से।
जो रिश्ता हमको रुला दे,
उससे गहरा कोई औऱ रिश्ता नहीं ।
जो रिश्ता हमको रोते हुए छोड़ दे,
उससे कमज़ोर कोई औऱ रिश्ता नहीं ।
जिस इंसान के पास
समाधान करने की शक्ति
जितनी ज्यादा होती है
उसके रिश्तों का दायरा
उतना ही विशाल होता है ।
ऊँचाई पर वो लोग पहुँचते हैं
जो बदला लेने की नही
बदलाव लाने की सोच रखते हैं ।
रिश्ते हिंदी स्टेटस, रिश्तों का अहसास और पढ़ें –
Very nice Quote.