अनमोल वचन

मेहनत पर सुविचार

0
(0)

मेहनत पर सुविचार, किस्मत स्टेटस, मेहनत शायरी, अनमोल वचन, तकदीर शायरी

मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है
और भाग्य लिफ्ट की तरह होता है ।
लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है पर
सीढ़ियाँ हमेशा ऊँचाई की ओर ही ले जाती हैं ।

मेहनत पर सुविचार

बिन चाहे सब कुछ मिल जाना भाग्य है,
और मेहनत से मनचाहे को पाना सौभाग्य है ।

दो अक्षर का लक, ढाई अक्षर का भाग्य,
तीन अक्षर का नसीब, साढ़े तीन अक्षर की किस्मत,
ये सभी चार अक्षर के मेहनत से छोटे ही होते हैं। 

एक पल के लिये मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते.
लेकिन आप फैसले तो लीजिये,
क्या पता, किस्मत ही बदल जाए ।

हाथों की लकीरें तकदीर नहीं बनाया करती,
वो तो खुद मोहताज़ है हमारे कर्मो की,
कर्म करता जा ऐ मुसाफिर तू अपना,
तकदीर तो खुद ब खुद ही बदल डालेगा ।

कामयाब होने के लिये
मेहनत पर यकीन करना होगा;
किस्मत तो सिर्फ आजमाई जाती है
पर मेहनत तो करके दिखाई जाती है ।

अगर मेहनत आदत बन जाये
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है ।

मेहनत पर सुविचार

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि
सफलता शोर मचा दे ।

चाहे हजार बार नाकामयाबी हो,
कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ
लगे रहोगे तो अवश्य सफलता तुम्हारी है ।

जीवन के अनमोल विचार

यूँ ही नहीं होती 
हाथ की लकीरों के आगे उँगलियाँ,
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।

भाग्य, नसीब पर स्टेटस

मेहनत बताती है कि परिणाम कैसा होगा,
वरना परिणाम तो बता ही देगा मेहनत कैसी थी ।

जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और
जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा ।

सौभाग्य को यदि ढूँढ़ना है तो
वह परिश्रम के साथ खड़ा नजर आयेगा ।

न किसी का फेंका हुआ मिले,
न किसी से छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में, लिखा हुआ मिले,
ना मिला ये भी, तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का, किया हुआ मिले ।

मेहनत पर सुविचार

दुनिया में कोई काम असंभव नहीं,
बस हौसला और मेहनत की जरुरत है ।

अधूरी जानकारी डर का कारण है,
पर्याप्त समझ निर्भयता लाती है ।

मेहनत पर सुविचार – सोच मत साकार कर

सोच मत, साकार कर।
अपने कर्मो से प्यार कर।
मिलेगा तेरी मेहनत का फल।
किसी और का इंतज़ार कर
जो चले थे अकेले उनके पीछे आज मेले है….
जो करते रहे इंतजार उनकी
जिंदगी में आज भी झमेले है।

मेहनत का फल और समस्या का हल
देर से ही सही पर मिलता जरूर है ।

जब कड़ी से कड़ी जोड़ते हैं तभी जंजीर बनती है
और जब मेहनत पे मेहनत होती है तभी तक़दीर बनती है।

तकदीर शायरी

Kuch Chaho Aur Na Mile

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में;
फर्क होता है किस्मत और लकीर में;
अगर कुछ चाहो और न मिले;
तो समझ लेना कि कुछ और;
अच्छा लिखा है तक़दीर में।

मेहनत पर सुविचार - duniya ka har shauk pala nahi jata

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती हैं आसान
क्योंकि
हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता ।

taqdeer ke likhe par kabhi shikwa na kar shayari in Hindi

तकदीर के लिखे पर कभी शिकवा न कर
तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ कि रब के इरादे समझ सके ।

कुछ करना है, तो डटकर चल।
थोड़ा दुनिया से हटकर चल
लीक पर तो सभी चल लेते हैं,
कभी इतिहास को पलटकर चल
बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा?
जब तक ना हासिल हो मंज़िल,
तो राह में, राही आराम कैसा ?
अर्जुन सा, निशाना रख, मन में न कोई बहाना रख ।
जो लक्ष्य सामने है, बस उसी पे अपना ठिकाना रख ।

आचार्य चाणक्य के मेहनत पर विचार

आचार्य चाणक्य के अनुसार मेहनत करने वाला वाला व्यक्ति ही सफल होगा, यह आवश्यक नहीं, व्यक्ति कुछ सीमा तक सफल कहा जा सकता है, परन्तु सफल होना और ऊँचाईयाँ निरंतर बनाए रखने के लिए कुछ और बातों का ज्ञान आवश्यक है । आइए जानते हैं उन बातों को –
1. सही निर्णय लेने की क्षमता
2. धैर्य
3. प्रवाह, क्रम और तर्कसम्मत विचार युक्त संवाद
4. क्षेत्र विशेष पर कार्य करने के पूर्व पूर्ण जानकारी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.