प्रयास पर सुविचार, अनमोल वचन हिंदी में
प्रयास करने वाला
शख्स एक-दो बार गिरता है
पर प्रयास नहीं करने वाला शख्स
गिरा ही रहता है ।
नतीजों की परवाह नहीं मुझे;
प्रयासों का अपना अलग मज़ा है ।
ये क्या सोचेंगे ?
वो क्या सोचेंगे ?
दुनिया क्या सोचेगी ?
इससे ऊपर उठकर कुछ
सोच और प्रयास कर
जिन्दगी सुकून का
दूसरा नाम हो जायेगी ।
जूनून आपके काम को
शुरू करता है,
उम्मीद आपको चलते रहने की
प्रेरणा देती है और
सतत प्रयास आपके काम को
पूरा कर देता है।
प्रयास करना ना छोड़ें,
अगर कामयाब हुए तो दुनिया जानेगी और
अगर नाकामयाब हुए तो दुनिया को आप जानेंगे ।
सफलता न तो जादुई है,
न ही रहस्यमय है,
यह अच्छी आदतों और
मेहनत का स्वाभाविक परिणाम है।
वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता कि
उसने कितने पुष्प खो दिए;
वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है।
जीवन में कितना कुछ खो गया,
इस पीड़ा को भूल कर, क्या नया कर सकते हैं,
इसी में जीवन की सार्थकता है ।
दुनिया विरोध करे तो तुम
डरो मत,
क्योंकि जिस पेड़ पर फल लगते हैं,
दुनिया उसे ही पत्थर मारती है ।
यदि आप प्रयास करने के बाद भी
असफल हो जाए तो भी
उस व्यक्ति से हर हाल में
बेहतर होंगे जिसको बिना किसी
प्रयास के सफलता मिल गई हो ।
हजारों उलझनें राहों में,
और कोशिशें बेहिसाब;
इसी का नाम है ज़िन्दगी,
चलते रहिये जनाब ।
असफलता
जीवन का एक हिस्सा है
और फिर से प्रयास करने
से ही सफलता
मिलती है।
प्रयास पर सुविचार – Persistence Quotes in Hindi
जो इन्सान धीरज रख सकता है;
वह अपनी इच्छानुसार;
सब कुछ पा सकता है ।
जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई;
अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है ।
सुलगता हुआ उत्साह,
चतुराई और सतत प्रयास,
यही वे गुण है जो
सफलता के लिए ज़रूरी होते हैं ।
हाथों से अपनी किस्मत की लकीर बना लो,
हर मौके को तुम अपनी तकदीर बना लो,
चलो माना कि ज़िंदगी इतनी आसान नहीं,
पर तुम राँझा बन अपनी मंज़िल को हीर बना लो।
मुश्किलें जरूर हैं, मगर ठहरा नही हूं मै
मंजिल से जरा कह दो अभी पहुंचा नही हूं मै,
कदमो को बांध न पायेगी मुसीबत की जंजीरें
रास्तों से कह दो अभी भटका नही हूं मै,
सब्र का बांध टूटेगा तो फना करके रख दूंगा
दुश्मनो से कह दो अभी गरजा नही हूं मै
दिल मे छुपा के रखी है लड़कपन की चाहतें
दोस्तों से कह दो अभी बदला नही हूं मै,
साथ चलता है दुआओं का काफिला
किस्मत से कह दो अभी तन्हा नही हूँ मै !!
प्रयास पर सुविचार और पढ़ें –
उम्मीद खोना हाथ पाँव खोने से ज्यादा बुरा