नवरात्रि की शुभकामनाएँ, Navratri wishes,
माता का जब पर्व है आता;
ढेरों खुशियां साथ है लाता;
इस बार माँ आपको वो सब कुछ दें;
जो कुछ आपका दिल है चाहता।
नवरात्रि की शुभकामनाएँ ।
हे मेरी माँ शेरावली
मुझे इस नवरात्र पर
बस एक चीज की तमन्ना है
जिन जिन की आँखें ये मेरी भावना को पढ़ रहीं हैं
उनका दामन सदा खुशियों से भरना ।
शुभ नवरात्री
दूर की सुनती हैं माँ
पास की सुनती हैं माँ
माँ तो आखिर माँ हैं
माँ तो हर मज़बूर की सुनती हैं ।
नवरात्रि की शुभकामनाएँ ।
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें;
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें ।
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएँ ।
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
इस नवरात्रि यही है हमारी दुआ
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार
॥जय माता दी ॥
शुभ नवरात्रि।
हे माँ तुमसे विश्वास न उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊँ,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊँ,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना ।
नवरात्रि की शुभकामनाएं
माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ के 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है ।
शुभ नवरात्रि।
जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ ।
शुभ नवरात्री
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ संसार नन्हें नन्हें क़दमों से
माँ आये आपके द्वार
शुभ हो आपको नवरात्रि का ये पावन त्यौहार ।
शेर पर सवार होकर
खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे माँ
हम सबकी जगदंबे माँ ।
नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएँ ।
नौ दुर्गा के आगमन से सजता है नव वर्ष;
गुड़ी के त्यौहार से खिलता है नव वर्ष;
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार;
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार;
चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ;
यही है हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ ।
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएँ ।
नवरात्रि की शुभकामनाएँ और पढ़ें –
शुभ नवरात्रि
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
दुर्गा सप्तशती पाठ का फल चाहते हैं और आपके पास समय न हो तो अपनाइए यह उपाय
कलश स्थापना एवं पूजन – नवरात्रि प्रथम दिन