होलीअध्यात्म

Happy Holi

5
(1)

Happy Holi msg in Hindi, Holi ki shubhkamnaye, Holi sms

होली का अर्थ

होली के 3 अर्थ हैं
(1) होली – अर्थात हम भगवान के “होलिए” ।
तन, मन, धन, समय, स्वांस, संकल्प, सब भगवान के लिए है । भगवान के दिए हुए हैं ।
(2) होली :- अर्थात जो बात होली सो होली अर्थात विगत बात (Past is Past) जो हो गया सो हो गया ।
(3) होली :- अर्थात पवित्रता( Purity) Holy…!
ये तीनों ही अर्थ हमारे लिए बहुत ही कल्याणकारी हैं, Meaning full हैं ।
हम भगवान के अनुसार जीवन जियें ।
बीती बातों का चिंतन न करें।
जीवन को दिव्यता से भर लें । पवित्रता कोअपनाए ।
ऐसी सच्ची होली मनानी हैं । Happy Holi
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनायें

Holi means –
H – Hate (घृणा, नफरत)
O – Out (बाहर)
L – Love (प्रेम)
I – In (भीतर)
नफरत या घृणा को बाहर निकाल कर प्रेम करो ।
नफरत की होलिका जलाओ, प्रेम का रंग बरसाओ ।
मस्ती में डूब जाओ, हँसो और हँसाओ ।

ये रंगों का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है ।

HAPPY HOLI

Happy Holi image

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
शुभ हो आपको, रंग भरी होली

बुराइयों का दहन करें
खुशियों के रंग बिखेरें
होली की हार्दिक शुभकामनायें

Happy Holi

जरा सा मुस्कुरा देना होली मनाने से पहले
हर गम को जला देना होली जलाने से पहले
मत सोचना कि किस किस ने दिल दुखाया है अब तक
सबको माफ़ कर देना रंग लगाने से पहले
क्या पता फिर ये मौका मिले न मिले
इसलिए दिल को साफ़ कर लेना होली से पहले ।
होली की हार्दिक शुभकामनायें ।

Happy Holi images

त्यौहार है ये खुशियों का,
जब सारे रंग खिलते हैं
उल्लास और उमंग से सब,
संग मिलते हैं
होली के शुभ अवसर पर
आप सभी को ढेरो बधाइयाँ ।

पूरनमाशी का चाँद,
चाँद से उसकी चाँदनी बोली,
खुशियों से भरे सबकी झोली,
शुभ हो, सुखद हो आपको यह होली
Happy Holi

होलिका दहन के पावन अवसर पर,
होलिका के साथ विगत
दुख, कटु-अनुभव जला कर
नई खुशी और नई उमंग के साथ
आइये मनायें रंगो का पर्व होली ।
रंगोत्सव पर्व की शुभकामनायें ।

Happy Holi

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है होली का त्यौहार!
आपको और आपके पूरे परिवार को
होली के इस पावन त्यौहार में
बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एवं ढेर सारी बधाइयाँ ।

होली का रंग तो कुछ पलो में धुल जाएगा;
आदर और स्नेह का रंग नहीं धुल पाएगा;
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का,
जितना रंगेंगे उतना ही गहरा होता जाएगा ।
Happy Holi । शुभ हो होली। होली की शुभकामनाएँ

होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको एवं आपके परिवार को
हमारी ओर से
रंगों भरी, उमंगों भरी
होली की शुभकामनायें ।

सोचा किसी अपने को याद करें;
अपने किसी ख़ास को याद करें;
किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का,
दिल ने कहा क्यों न आप सभी से शुरुआत करें ।
होली की शुभकामनाएँ…Happy Holi !

उड़ने दो रंगों को
इस बेरंग जिंदगी में
एक त्यौहार ही तो है,
जो हमें रंगीन बनाते हैं ।
Happy Holi !

हम महफूज रहें त्योहारों में,
वो सरहद में गोली झेलता है,
जरा उन्हें भी याद कर लो
जो खून से होली खेलता है ।

फाल्गुन का महीना, वो मस्ती के गीत;
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल;
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली;
शुभ हो आपको ये रंग भरी होली ।

बसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा हर गुलाल,
रंग बरसे है नीले हरे लाल,
बधाई हो आपको होली का ये त्यौहार
प्रियजन … होली की हार्दिक शुभकामनायें । Happy Holi

पल पल रंग
बदलती दुनिया…और लोग पूछते हैं
होली कब है
होली की शुभकामनाये ।

दूरियाँ दिल की मिटें,
हर कहीं अनुराग हो,
न द्वेष हो, न राग हो,
ऐसा यहाँ पर फाग हो ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More

One Comment

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.