भक्ति स्टेटसअध्यात्म

ईश्वर भक्ति शायरी

4.8
(5)

ईश्वर भक्ति शायरी, भगवान पर विश्वास शायरी, Ishwar Bhakti Shayari,

जो कुछ भी मैंने खोया, वो मेरी नादानी है
और जो कुछ भी मैंने पाया, वो रब की मेहरबानी है।

तलाश न कर मुझे जमीन ओ आसमान की गर्दिशों में
अगर मैं तेरे दिल में नहीं हूँ, तो कहीं पर भी नहीं हूँ।

भगवान कहते हैं कि हर बार सँभाल लूँगा, गिरो तुम चाहे जितनी बार
बस गुजारिश एक ही है, कभी मेरी नज़रों से न गिरना ।

कमाल का ताना दिया, आज मंदिर में भगवान ने,
मांगने ही आते हो, कभी मिलने भी आया करो। 

बस अपनी जरुरतों का भगवान तलाश लेता हूँ
गरीबी में भोले और रईशी में कान्हा को टटोल लेता हूँ ।

कुछ नेकियाँ ऐसी भी होनी चाहिए, 
जिनका प्रभु के सिवा कोई गवाह ना हो।

माता पिता से बढ़कर जग में मेरा कोई भगवान नहीं,
चुका पाऊँ जो उनका ऋण इतना मैं धनवान नहीं।

ईश्वर प्रेम पर शायरी - tujhe chahne ke tujhe pane ke

तुझे चाहने के तुझे पाने के सबके अपने तरीके हैं
तू मिलता सिर्फ उन्हीं को है, जिसको तुझे पाने के तरीके हैं ।

न माँग कुछ जमाने से, ये देकर फिर सुनाते हैं
किया एहसान जो एक बार, वो लाख बार जताते हैं
है जिनके पास कुछ दौलत, समझते हैं खुदा हैं हम
तू माँग अपने प्रभु से, जहाँ माँगने वो भी जाते हैं ।

ईश्वर भक्ति शायरी और पढ़ें –

ईश्वर से प्रार्थना हिंदी

भगवान पर सुविचार, स्टेटस, ईश्वर पर कविता

भक्ति स्टेटस हिंदी में

कृष्णा स्टेटस इन हिंदी

ईश्वर पर स्टेटस

भगवद गीता सार

ईश्वर की कृपा शायरी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.8 / 5. Vote count: 5

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.