समय पर सुविचार स्टेटस, मैसेज अनमोल वचन हिंदी
समय और समझ दोनों एक साथ
खुशकिस्मत लोगों को ही मिलते हैं
क्योंकि अक्सर समय पर समझ नहीं आती
और
समझ आने पर समय निकल जाता है ।
समय कई ज़ख्म देता है
इसलिए घड़ी में फूल नहीं काँटे होते हैं ।
समय बहरा है,
किसी की नहीं सुनता,
लेकिन वह अंधा नहीं है,
देखता सबको है ।
समय, आपको बाहर से बदलता है
और समाज अंदर से ।
समय एक ऐसी गाड़ी है,
जिसमें ब्रेक नहीं और
रिवर्स गियर भी नहीं है ।
समय के पास इतना
समय नहीं है कि वो
आपको दूसरा समय दे।
सर्द रातें बढ़ा देती हैं
सूखे पत्तों की कीमत,
वक्त-वक्त की बात है
समय सबका आता है ।
जो काम को टालता रहा हो
ज़िंदगी भर रोया है ।
जिसने इज़्जत की समय की
उसने कभी न कुछ खोया है ।
आत्मीय रिश्तों का कभी ब्रेक-अप नहीं होता
जहाँ विश्वास होता है, वहाँ चेक-अप नहीं होता
परोपकारी प्रवृति का कभी पैक-अप नहीं होता
जी लो मन भरके, बीते हुए समय का
कोई बैक-अप नहीं होता ।
ध्यान रखें:
समय और स्थिति,
कभी भी बदल सकती है;
अतः कभी किसी का
अपमान मत करो ।
समय बहाकर ले जाता है
नाम और निशान
कोई
‘हम’ में रह जाता है
और कोई
‘अहम’ में रह जाता है ।
समय पर पिए गये कड़वे घूँट
सदैव जीवन मीठा कर दिया करते हैं ।
समय, जिसे हम खुद के लिए
ज्यादा चाहते हैं,
पर उपयोग गलत तरीके से करते हैं।
समय एक सा नहीं रहता
कभी सुन ले
रोना उन्हें भी पड़ता है
जो औरों को रुलाते हैं।
आपके पास जितना समय है वो अभी है
इससे अधिक समय कभी नहीं होगा।
समय पर सुविचार और पढ़ें – वक़्त सबको मिलता है
आप अपना पैसा बर्बाद करें तो
आप केवल पैसे खोयेंगे,
लेकिन अपना समय बर्बाद करके आप
अपने जीवन का एक हिस्सा खो देंगे।
जहाँ जिसका दाना पानी होता है,
समय उसे वहाँ बुलाता है
कोई किसी का दिया हुआ नहीं खाता,
बल्कि वह अपने नसीब का खाता है।
समय जिसका साथ देता है,
वो बड़ों बड़ों को मात देता है
अमीर के घर बैठा कौआ भी
सबको मोर लगता है और
गरीब का भूखा बच्चा भी चोर लगता है।
घड़ी सुधारने वाले मिल जाते हैं
लेकिन समय खुद सुधारना पड़ता है ।
समय जब नाच नचाता है
तब सारे सगे संबंधी
कोरियोग्राफर बन जाते हैं ।
एक समय था जब मंत्र काम करते थे !
उसके बाद एक समय आया जिसमें तंत्र काम करते थे…
फिर समय आया जिसमें यंत्र काम करते थे !
और आज के समय में कितने दुःख की बात है,
सिर्फ षड़यंत्र काम करते हैं ।
समय पर सुविचार और पढ़ें –