
रक्षाबंधन विशेज | रक्षाबंधन पर शुभकामना सन्देश | राखी सन्देश | राखी की शुभकामनाएँ । रक्षाबंधन स्टेटस
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में,
भाई बहन का प्यार है ।
शुभ रक्षाबंधन
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता;
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता;
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं;
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार।।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें
रिश्ता हम भाई बहन का, कभी मीठा कभी खट्टा
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हँसना, यह रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अलग ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें
चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार ।
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार ।
रक्षाबंधन विशेज
ईश्वर का आशीर्वाद रहे, परिवार का साथ रहे,
दुःख न आस पास रहे, ख़ुशी हमेशा तेरे द्वार रहे ।
जीवन में उल्लासरहे, दुखों से न हो सामना,
राखी के त्यौहार पर, तेरे भाई की यही मनोकामना।
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी ।
-Happy Raksha Bandhan
भाई की कलाई पे, बहन का रक्षा कवच
बहन का दुआओं में, भाई का तिलक
पवित्र रिश्तों का, गंगा धारा सा संगम
बहन का प्यार, भाई का दुलार रक्षाबंधन ।
भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है ।
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है ।
Happy Rakhi Sister
तेरा जीवन रहे रोशन,
तुझे कभी न छू पाएं ग़म
ख़ुशी मिले तुझे बहुत सारी
ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम ।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,
चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
जब भी राखी का त्यौहार आता है,
भाई और बहन का प्यार बढ़ाता है!
बांधती है बहना भइया को राखी,
भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है!!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
Rakhi Wishes – रक्षाबंधन विशेज
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बांधे भइया,
राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामना
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भइया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना!!
Happy Raksha Bandhan to All
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.
राखी की ढेर सारी शुभ कामनाएँ…
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी!
भाई की लम्बी उम्रकी दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी!!
हैप्पी रक्षाबंधन
इसे समझो ना रेशम का तार भैया , मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया ।
सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं अभी से एडवांस में
धन्यवाद