स्वभाव पर सुविचार
न किसी के अभाव में जियो
न किसी के प्रभाव में जियो
ये ज़िन्दगी है
आप अपने स्वभाव से जियो ।
बहुत छोटी सी पर बहुत सच्ची बात है आपका स्वभाव ही आपका भविष्य है ।
स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो…..
जो बादशाह के महल में भी उतनी रोशनी देता है….
जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में!
अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनों आवश्यक हैं,
अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और
अच्छे स्वभाव से वो जीवन भर टिकेंगे ।
इंसान मकान बदलता है,
वस्त्र बदलता है, संबंध बदलता है,
फिर भी दुःखी रहता है,
क्योंकि वह अपना स्वभाव नहीं बदलता ।
जिसे मान सम्मान मिलने पर
अकड़ना नहीं आता और
अनादर मिलने पर दुखी
नहीं होता ।
जिसके स्वभाव में बदला लेना
और बैर रखना नहीं है ।
ऐसे व्यक्ति का हृदय भगवान का
मंदिर है ।
व्यक्ति के स्वभाव को स्पष्ट करने वाली
उसकी वाणी होती है, उसका रूप नहीं
व्यक्ति में सुंदरता की कमी हो, तो
अच्छे स्वभाव से पूरी की जा सकती है,
पर अच्छे स्वभाव की कमी सुंदरता से
कभी पूरी नहीं की जा सकती है ।
किसी का सरल स्वभाव
उसकी कमजोरी नहीं होती है,
संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं होता है किन्तु
उसका तेज बड़ी से बड़ी चट्टान के
टुकड़े टुकड़े कर देता है ।
प्रभाव दमदार होने से बेहतर है
स्वभाव का दिलदार होना ।
स्वभाव पर सुविचार और पढ़ें –