आवाज पर शायरी सुविचार अनमोल विचार, आवाज पर स्टेटस – सिक्के हमेशा आवाज करते हैं
सिक्के हमेशा आवाज करते हैं
पर नोट खामोश रहते हैं
इसलिए जब आपकी कीमत बढ़े तो
शांत रहिये
क्योंकि हैसियत का शोर मचाने का ज़िम्मा
आपसे कम कीमत वालों का है।
आवाज़” ऊँची होगी तो, कुछ लोग सुनेंगे ।
लेकिन बात ऊँची होगी तो, बहुत लोग सुनेंगे।
दूसरों को सुनाने के लिए
अपनी आवाज ऊँची मत करो
बल्कि अपना बल्कि अपना व्यक्तित्व
इतना ऊँचा बनाओ कि
आपको सुनने के लिए
लोग इंतज़ार करें ।
खामोशी बेसबब नहीं होती,
दर्द आवाज छीन लेता है ।
आवाज पर शायरी सुविचार
साँसे थम जाती है पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज नहीं आती,
अजीब लोग है इस जहाँ में,
कोई भूल नही पाता और किसी को याद नहीं आती ।
बैठता वहीं हूँ, जहाँ अपनेपन का अहसास है मुझको,
यूँ तो जिन्दगी में कितने ही लोग आवाज देते हैं मुझको ।
छोटी सी जिन्दगी है, हर बात में खुश रहो,
जो चेहरा पास न हो उसकी आवाज में खुश रहो,
कोई रूठा हो आप से उसके अंदाज में खुश रहों,
जो लौट के नहीं आने वाले उनकी याद में खुश रहों.
कल किसने देखा अपने आज में खुश रहो ।