मुसीबत और खुशी स्टेटस
मुसीबत और खुशी
बिना किसी अपाईन्टमेन्ट के आती हैं।
इसलिये अपने आपको तैयार रखो कि
मुसीबत के समय होश
और खुशी के समय जोश कायम रहे।
मुसीबतें रुई से भरे थैले की तरह होती है
देखते रहो तो बहुत भारी दिखेगी,
और उठा लो तो एकदम हल्की लगेगी
जीवन में हर मुश्किलों का सामना जरूर करें ।
मांगी हुई खुशियों से,
किसका भला होता है,
किस्मत में जो लिखा होता है,
उतना ही अदा होता है,
न डर रे मन दुनिया से,
यहाँ किसी के चाहने से,
नहीं किसी का बुरा होता है,
मिलता है वही,
जो हमने बोया होता है ।
मुसीबतों से निखरती है
शख्सियत यारो
जो चट्टानों से न उलझे वो
झरना किस काम का।
हवाएँ मौसम का रुख बदल सकती हैं
और दुआएँ मुसीबत का
इसलिए अच्छे लोगों की संगत में रहें।
दुनिया उन्हीं की खैरियत पूछती है
जो पहले से ही खुश हों,
जो तकलीफ में होते हैं
उनके तो नंबर तक खो जाते हैं ।
मुसीबतें रुई से भरे थैले की तरह होती हैं;
देखते रहेंगे तो बहुत भारी दिखेगी;
और उठा लेंगे तो एकदम हल्की हो जायेंगी ।
सैकड़ों दर्दमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं
जब मुसीबत आती है तो,
सबके दरवाजे बंद मिलते हैं ।
जब मर्द की आँखों से आँसू छलकने लगें,
तब समझ लो कि मुसीबत पहाड़ से भी बड़ी है ।
जब जब किसी पर मुसीबत आती है तो
दुनिया चर्चे करती है
मतलबी मुंह फेरा करते हैं
बेगाने अफसोस करते हैं
अपने झूठी तसल्ली दिया करते हैं
पर मदद का हाथ तो
सच्चे दोस्त ही बढ़ाया करते हैं ।
मुसीबत और खुशी स्टेटस और पढ़ें –