सफलता पर प्रेरणादायक शायरी सुविचार Safalta Success Motivational Shayari Suvichar in Hindi
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते;
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते;
हासिल उन्हें होती हैं सफलता;
जो वक्त और हालात पर रोया नही करते ।
उलझी हुई दुनिया को पाने की जिद करो,
जो न हो उसे अपना उसे अपनाने की जिद करो,
इस समंदर में तूफान बहुत आते हैं तो क्या हुआ,
इसके साहिल पर घर बनाने की जिद करो।
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
बुलबुल के परों में बाज नहीं होते,
कमजोर और बुजदिलों के हाथों में राज नहीं होते,
जिन्हें पड़ जाती है झुक कर चलने की आदत,
दोस्तों उन सिरों पर कभी ताज नहीं होते।
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है।
मेहनत पे मेहनत करो तो तकदीर बन जाती है।
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जुनुन सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली– भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका- तिनका उठाना होता है।
सफलता पर प्रेरणादायक सुविचार
सफलता की पोशाक कभी तैयार नहीं मिलती;
इसे बनाने के लिए मेहनत का हुनर चाहिए ।
जिन्दगी की राहों में अंधेरा बहुत है, ये कभी मत कहना।
राहों को रौशन करना है अगर, तो दिल में सदा उम्मीद की लौ जलाये रखना।
सफलता की ऊँचाईयों को छूकर कभी अंहकार मत कीजिए।
क्योंकि, ढलान हमेशा शिखर से ही शुरु होती है।
कई बार सफलता उन रास्तों से हमारे पास आती है,
जिनके बारे में हमने सोचा भी नहीं होता है.
शर्त केवल एक होती है कि आप लगातार कोशिश करते रहें ।
चलते रहने से ही सफलता मिलती है;
रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है ।
सफलता को सिर पर चढ़ने न दें,
और असफलता को दिल में उतरने न दें ।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है ।
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है ।
चाहे हजार बार कामयाबी हो, कड़ी मेहनत और
सकारात्मक सोच के साथ लगे रहोगे, तो अवश्य सफलता तुम्हारी है।
सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है, ख़ुशी सफलता की चाबी है ।
आप जो कर रहे हैं, उससे अगर आप प्यार करते हैं, तो आप ज़रूर सफल होंगे ।
लोग कहते हैं कि काम करने से सफलता मिलती है
परंतु मैं कहता हूँ कि काम के तरीके से सफलता मिलती है, केवल काम करने से नहीं ।
सफलता पर प्रेरणादायक शायरी सुविचार और पढ़ें –