सलाह स्टेटस, सलाह पर हिन्दी सुविचार, परामर्श, राय, सम्मति, मंत्रणा पर सुविचार
मुश्किल के वक़्त लोगों को
आपकी सलाह नहीं अपितु
आपकी सहानुभूति, उन्हें सुनने वाले कान
और
समझने वाले दिल की जरुरत होती है ।
दुनिया की सबसे सस्ती चीज है सलाह
एक से मांगो हजारो से मिलती है
सहयोग हजारो से मांगो एक से मिलता है।
सहयोग एक बहुत ही महंगी चीज़ है,
इसकी हर किसी से उम्मीद न रखें
क्योकि,
बहुत ही कम लोग दिल
के धनवान होते है।
सबसे कठिन आसन है
आश्वासन
सबसे लंबा श्वास है
विश्वास
सबसे कठिन योग है
वियोग
और सबसे अच्छा योग
है सहयोग ।
सलाह सबकी सुनो पर
करो वह जिसके लिए तुम्हारा
साहस और विवेक समर्थन करे ।
सलाह पर हिन्दी सुविचार – Advice quotes in Hindi
परेशानी में कोई सलाह मांगे,
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है पर साथ नहीं ।
बिन माँगे सलाह न दें
ऐसा करने से अक्सर लोग
उन बातों की भी कद्र नहीं करते,
जो उनके लिए जरूरी होती हैं ।
बुद्धिमान को सलाह की जरूरत नहीं होती है,
और मूर्ख आपके सलाह की कद्र नहीं करता है ।
सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी
अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।
दुनिया तुम्हारे
Example से बदलेगी
तुम्हारी सलाह से नही ।
सलाह जिसे सब देना पसंद करते है,
पर लेना कोई पसंद नहीं करता है ।
किसी की सलाह से रास्ते जरुर मिलते हैं
पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है ।
सहयोग और सहायता कुदरती तौर पर
एक समान ही लगते हैं, पर सहयोग अपनों का और
सहायता दूसरों की सदैव याद की जाती है ।
बच्चों को सलाह देने का सही तरीका यह है कि
पहले आप पता करे कि आपका बच्चा क्या चाहता है,
फिर वो जो चाहता है उसे वो करने का सलाह दें ।
जब छोटे बड़ों को सलाह देने लगे,
तो समझ लो बड़े गलत राह पर चलने लगे ।
नसीहत वो सच्ची बात है,
जिसे हम कभी ग़ौर से नहीं सुनते
और तारीफ वह धोखा है,
जिसे हम पूरे ध्यान से सुनते हैं ।
सलाह हारे हुए की, तजुर्बा जीते हुए का
और दिमाग खुद का इंसान को
जिंदगी में कभी हारने नहीं देता ।
सलाह स्टेटस और पढ़ें –