अध्यात्मभक्ति स्टेटस

राधा कृष्ण स्टेटस

4
(8)

कृष्णा स्टेटस इन हिंदी (Krishna Status), श्री कृष्णा स्टेटस इन हिंदी, राधा कृष्ण स्टेटस

राधे कृष्ण
इसे धीमे – धीमे बोलिए
रा…ह…दे…कृष्ण
जिसका मतलब
हे ईश्वर !
मुझे वो दिशा दिखा, जिससे मैं सही राह पर चल सकूँ।

“राधे कृष्ण” का मतलब, “राह दे कृष्ण
“राधिका कृष्ण” का मतलब,
राह दिखा कृष्ण
“मीरा कृष्ण” का मतलब,
मेरा कृष्ण
“हरे कृष्ण” का मतलब, “हर एक का कृष्ण

♦️ पहली गाली पर ‘सर काटने’ की शक्ति होने बाद भी यदि 99 और गाली सुनने का ‘सामर्थ्य’ है, तो वो कृष्ण है।

♦️‘सुदर्शन’ जैसा शस्त्र होने के बाद भी; यदि हाथ में हमेशा ‘मुरली’ है, तो वो कृष्ण है।

♦️‘द्वारिका’ का वैभव होने के बाद भी; यदि ‘सुदामा” मित्र है, तो वो कृष्ण है।

♦️‘मृत्यु’ के फन पर मौजूद होने पर भी; यदि ‘नृत्य’ है तो, वो कृष्ण है।

♦️‘सर्वसामर्थ्य’ होने पर भी; यदि ‘सारथी’ है, तो वो कृष्ण है।

कृष्णा स्टेटस इन हिंदी

मेरा तेरा छोटा बड़ा
अपना पराया मन से मिटा दो
फिर
सब तुम्हारा है तुम सबके हो।

कृष्णा स्टेटस इन हिंदी - palke jhuke aur naman ho jaye

पलकें झुके और नमन हो जाए
मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ कि
तुझे याद करूँ और तेरा दर्शन हो जाए ।

मन तुलसी का दास है,
वृन्दावन हो धाम,
साँस-साँस में राधा बसे,
रोम-रोम में श्याम ।

सुख भी बहुत हैं
परेशानियाँ भी बहुत हैं
जिंदगी में लाभ हैं तो
हानियाँ भी बहुत हैं
क्या हुआ जो
प्रभु ने थोड़े गम दे दिए
उस की हम पर
मेहरबानियाँ भी बहुत हैं ।

साँवरिया
फूल बनकर तेरे चरणों में रहने की तमन्ना है
काजल बनकर तेरे नैनों मे समाने की
तमन्ना है
सब चीज हासिल है ज़माने की मुझे
बस अब तुझसे रूबरू होने की तमन्ना है।

श्री कृष्णा स्टेटस इन हिंदी

स्नेह में ही “ताकत” है.
समर्थ को झुकाने की.
वरना “सुदामा” में कहाँ ताकत थी.
श्रीकृष्ण” से पैर धुलवाने की ।

ज़िन्दगी में दो लोग जरूर चाहिए
एक कृष्ण जैसा जो न लड़े फिर भी जिता दे और
दूसरा कर्ण जैसा जो हार सामने देखते हुए भी साथ न छोड़े।

कन्हैया तुम्हारी झलक चाहते है…
जो झपके न ऐसी पलक चाहते है…
तुम्हारे खयालो में बीते ये जीवन…
तुम्हारे ही चरणो में होए मगन हम…
तुम्हे देखने की ललक चाहते है…
कन्हैया तुम्हारी झलक चाहते है…
नहीं रौशनी चाँद सूरज की चाहते…
नहीं चांदनी की माला ही बाटे…
तुम्हारे मुकुट की चमक चाहते है…
थकू न कभी श्याम गुण तेरे गाते…
ये संसार के गीत अब न सुहाते…
नुपुर की बस अब झनक चाहते है…
सब कुछ है तेरा तुम प्रियतम मेरे हो…
बेबस से फिर काहे ऐसे अलग हो…
मिटे न कभी वो तलब चाहते है…
कन्हैया तुम्हारी झलक चाहते है…

कृष्णा स्टेटस इन हिंदी और पढ़ें : 

ईश्वर प्रेम पर शायरी

ईश्वर से प्रार्थना हिंदी

भगवान पर सुविचार, स्टेटस, ईश्वर पर कविता

भक्ति स्टेटस हिंदी में

ईश्वर पर स्टेटस

भगवद गीता सार

ईश्वर की कृपा शायरी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 8

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.