बेहतरीन नफरत शायरी स्टेटस,
मत रख इतनी नफरत अपने दिल में इन्सान
जिस दिल में नफरत होती है, उसमें रब नहीं बसता ।
नफ़रत का खुद का कोई अस्तित्व नहीं होता
वह केवल प्रेम की गैरहाज़िरी का परिणाम है ।
अगर लोग आपसे नफरत करते हैं तो
इसके दो कारण हो सकते हैं
आप में कुछ ऐसा है, जो वो पसंद नहीं करते या
आप में कुछ ऐसा है, जो उनमें नहीं है ।
काश ऐसी बारिश आये जिसमें
अहम डूब जाएँ
मतभेद के किले ढह जाएँ
घमंड चूर चूर हो जाए
गुस्से के पहाड़ पिघल जाएँ
नफरत हमेशा के लिए खत्म हो जाये
और हम सब “मैं” से
“हम” हो जाएं … ।
मुझसे नफरत करने वाले कमाल का हुनर रखते हैं
मुझे देखना भी नहीं चाहते और मुझ पर ही नजर रखते हैं ।
एक नफरत ही है जिसे दुनिया चंद लम्हों में जान लेती है
वरना चाहत को यकीन दिलाने में तो जिंदगी बीत जाती है ।
मुझसे प्यार करो या नफ़रत, दोनों ही मेरे पक्ष में हैं।
अगर मुझसे प्यार करते हो, तो मैं हमेशा तुम्हारे दिल में रहूंगा और
नफरत करते हो, तो मैं हमेशा तुम्हारे दिमाग में रहूंगा।
नफरत करना आसान है, प्रेम करना मुश्किल ।
चीजें इसी तरह काम करती हैं ।
सारी अच्छी चीजों को पाना मुश्किल होता है, और
बुरी चीजें बहुत आसानी से मिल जाती हैं ।
प्यार और नफरत – नफरत स्टेटस
नफरत को हजार मौके दो कि
वो प्रेम में परिवर्तित हो जाये लेकिन
प्रेम को एक भी मौका मत दो कि
वो नफरत में बदल जाये ।
कुछ लोग आपसे नफरत केवल
इस बात करते हैं कि
बहुत से लोग आपसे प्यार करते हैं ।
मुझे अच्छे लगते हैं, वो लोग
जो मुझसे नफरत करते हैं,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा तो
नज़र लग जायेगी मुझे ।
जब कोई आपसे नफरत करने लगे
तब समझ लेना कि वो आपका
मुकाबला नहीं कर सकता ।
कौन चाहता है खुद को बदलना,
किसी को प्यार किसी को नफरत बदल देती है ।
नफरत करने वाले भी गज़ब का प्यार करते हैं मुझसे,
जब भी मिलते है कहते हैं कि तुझे छोड़ेंगे नहीं ।
क्या अजीब सी ये दुनिया है
लोग किसी को पसंद करते है तो
उसकी बुराईयाँ भूल जाते है ।
जब लोग किसी से नफरत करते हैं तो
उसकी अच्छाइयां भूल जाते हैं ।
बेहतरीन नफरत शायरी स्टेटस, प्यार और नफरत पर और पढ़ें –