परमात्मा पर सुविचार, परमात्मा पर अनमोल वचन
कोई तो है जो फैसला करता है
पत्थरों के मुकद्दर का
किसे ठोकरों पर रहना है
किसे भगवान् होना है ।
बस इतनी सी अरजी मेरी स्वीकार हो जाए
आँखें मैं जब भी खोलूँ तेरा दीदार हो जाए ।
जरूर कोई तो लिखता होगा
कागज और पत्थर का नसीब
वरना ये मुमकिन नहीं कि
कोई पत्थर ठोकर खाये और कोई पत्थर भगवान बन जाये
कोई कागज रद्दी और कोई कागज गीता बन जाये ।
परमात्मा सभी को एक ही मिट्टी से बनाता है,
बस फर्क इतना है कि
कोई “बाहर” से खूबसूरत होता है तो कोई “भीतर” से” ।
हुनर सड़कों पर तमाशा करता है
और किस्मत महलों में राज करती है ।
माटी का संसार है, खेल सके तो खेल ।
बाजी रब के हाथ है, पूरा विज्ञान फेल ।
सोचने वाली बात ….
यदि गलत चाबी से ताला नहीं खुलता तो
गलत कामों से स्वर्ग का ताला कैसे खुलेगा ।
परमात्मा पर अनमोल वचन
कहते हैं जिन्दगी का आखिरी ठिकाना
ईश्वर का घर है,
कुछ अच्छा कर ले मुसाफिर
किसी के घर खाली हाथ नहीं जाते है।
परमात्मा पर सुविचार
प्रभु न दंड देते है, प्रभु न माफ करते है,
वह तो कर्म-फल के तराजू है…
जो बस इंसाफ करते हैं ।
मेरी हैसियत से ज्यादा मेरी थाली में तूने परोसा है,
तू लाख मुश्किले भी दे दे मालिक मुझे तुझ पे भरोसा है ।
सुख-दुख का बटन तेरे हाथ में है बन्दे,
तुम उसे खुद ही ऑन करते हो और ऑफ करते हो ।
ईश्चर के न्याय की चक्की धीमी जरूर चलती है
पर पीसती बहुत बारीक है।
जन्म निश्चित है, मरण निश्चित है
कर्म अच्छे हैं तो स्मरण निश्चित है ।
God Quotes in Hindi
यदि आपको लगता है कि परमात्मा नजरअंदाज कर रहे हैं
तो यकीन मानना आप उनकी नजर में हो ।
ये नादानी भी सच में बेमिसाल है
अंधेरा है दिल में और मंदिरों में दिया जलाते हैं ।
दो जहां के बीच फर्क सिर्फ एक साँस का है,
चल रही तो यहाँ, रुक गई तो वहाँ ।
श्रद्धा का मतलब हैं आत्मविश्वास और
आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास ।
उस दिन हमारी सारी परेशानियाँ ख़त्म हो जायेगी,
जिस दिन हमें यकीन हो जाएगा कि हमारा
सारा काम ईश्वर की मर्जी से होता है ।
मन्नत के धागे बाँधो, या मुरादों कि पर्ची
वो देगा तभी जब होगी उसकी मर्जी ।
परमात्मा पर सुविचार और पढ़ें –