प्रतिभा को कैसे पहचाने – Identify Your Talents
- अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले अपने अंदर प्रतिभा को पहचाना जाए । सबसे जरूरी है अपने हुनर, प्रतिभा या Talent को कैसे पहचाने?
- अगर आप कोई काम करते हैं और उस काम को करते समय होश नही रहता, आप उस काम को लगातार 18 घंटे तक कर सकते हैं और जब आप उस काम को करते हैं तो उस समय आप कभी नहीं ऊबते बल्कि आपको उर्जा महसूस होती है तो समझ लीजिए वही काम आपकी प्रतिभा है ।
- जो भी आपकी प्रतिभा होगी उससे संबंधित आप अपने आप ही जानकारी लेना शुरू कर देंगे और आपका ज्ञान बढ़ता जाएगा, क्योंकि वो आपकी प्रतिभा है, इसलिए आप उसकी जानकारी हासिल कर रहे हैं और ऐसा करते हुए आपको अच्छा भी लगेगा ।
- अगर आपकी प्रतिभा से संबंधित कोई गतिविधि आपके आस-पास हो रही होगी तो वो आपको आकर्षित करेगी, यानि आप वहां थोड़ी देर के लिए रुक जाएँगे और उस गतिविधि को होते हुए देखेंगे । आप ऐसी गतिविधि पर बहुत ज्यादा गौर करेंगे जब भी वो गतिविधि आपके आस-पास हो रही होगी ।
- आप हमेशा अपनी प्रतिभा के लिए समझौता करने के लिए तैयार रहेंगे और वो भी अपने दिल से, क्योंकि वो आपकी प्रतिभा है इसलिए आप समझौता करने के लिए तैयार हो जाएँगे। अर्थात आपकी प्रतिभा आपसे समझौता भी करायेगी ।
- हर इंसान प्रकृति का हिस्सा है और प्रकृति ने ही आपके अंदर वो प्रतिभा डाली है। प्रकृति आपकी मदद करेगी । आपकी प्रतिभा को निखारने के लिए, उसे दुनिया के सामने लाने के लिए वो आपको ऐसे लोगों से मिलाएगी, आपको ऐसी जगह ले जाएगी जहाँ पर आपको अपने खुद की प्रतिभा पहचानने का मौका मिलेगा ।