मुलाकात पर सुविचार शायरी, अनमोल वचन हिंदी में, स्टेटस, मुलाकात पर शेर, कोट्स, कविता
सुंदरता हो न हो,
सादगी होनी चाहिए ,
खुशबू हो न हो
महक होनी चाहिए,
रिश्ता हो न हो,
बंदगी होनी चाहिए
मुलाकात हो न हो
बात होनी चाहिए
यूँ तो उलझे हैं सभी
अपनी उलझनों में
पर सुलझाने की कोशिश
हमेशा होनी चाहिए।
खटखटाते रहिये दरवाजा
एक दूसरे के मन का
मुलाकातें न सही आहटें आती रहनी चाहिए।
मुलाकात
उससे भी करना
फुर्सत में किसी दिन
देखकर आईने में जिसे
हर रोज गुजर जाते हो।
बात करने से ही बात बनती है पर
बात न करने से अक्सर बातें बन जाती हैं।
दिल साफ़ करके
मुलाक़ात की आदत डालो
धूल हटती है तो
आईने भी चमक उठते हैं।
मुलाकात पर सुविचार शायरी, अनमोल वचन हिंदी में
मुलाकातें जरूरी है अगर रिश्ते बचाना हैं,
लगाकर भूल जाने से तो पौधे भी सूख जाते हैं।
ज़िन्दगी‘ में न ज़ाने कौन सी बात “आख़री” होगी !
न ज़ाने कौन सी रात “आख़री” होगी !
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से;
न जाने कौन सी “मुलाक़ात” “आख़री होगी”
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता
बात तो दिल की नजदीकियों की होती है
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं
वरना मुलाकात तो कितनों से होती है ।
थोड़ी थोड़ी ही सही;
मगर बातें तो किया करो,
चुप रहते हो तो;
भूल जाने का एहसास होता है ।
कुछ मुलाकातें दरवाजे खोल जाती हैं
या तो दिल के या फिर आँखों के।
मत कर यकीन यहाँ पल भर की मुलाकात पर
जरुरत ना हो तो लोग यहाँ सालों के रिश्तें भूल जाते हैं ।
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हे याद रखता हूँ
मैं बात भूल भी जाऊँ तो लहजे याद रखता हूँ
जरा सा हट कर चलता हूँ जमाने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कंधे हमेशा याद रखता हूँ।
दो बातें कर लेना उनसे ग़र चार न हो सके,
ख़्याल ही कर लेना ग़र मुलाक़ात न हो सके ।
बहुत कमियाँ निकालते हैं हम दूसरों के अंदर
आइये जरा एक मुलाकात आईने से भी कर लें।
तमाम गिले शिकवे भुला कर
बात कर लिया करो यारो
सुना है मौत मुलाकात का
मौका नहीं देती।