ज़िंदगी बदलने वाली शायरी
ज़िन्दगी बदलने के लिए
लड़ना पड़ता है
और आसान करने के लिए
समझना पड़ता है ।
चिंता इतनी करो कि काम हो जाये,
इतनी नहीं कि जिन्दगी तमाम हो जाये ।
जो अपने अदंर की ताकत को समझ जाता है,
थोड़ा वक्त लगता है पर सफल हो जाता है ।
जीवन के हर पड़ाव पर गर तू खुद को मजबूत बनाएगा,
सफलता का सूरज तेरी तकदीर में अवश्य जगमगाएगा ।
ना हालातों को कोसो, ना वक़्त को दोष दो
सब कुछ बदलेगा जो तुम खुद को बदलो ।
रास्तों में तुम उलझना नहीं,
रोकने पर किसी के रूकना नहीं,
यदि हासिल करना है कोई मुकाम
तो पीछे मुड़कर कभी देखना नहीं ।
वक़्त लगता है,
बुरा वक़्त जाने में,
वक़्त नहीं लगता
वक़्त बदल जाने में ।
जो तुमने ठाना है,
उसको पूरा कर दिखाना है,
अगर न मिली राह तो
ख़ुद अपनी राह बनाना है ।
जहाँ हिम्मत समाप्त होती है,
वहाँ से हार की शुरुआत होती है ।
लोग बुराई करें और आप दुखी हो जाओ,
लोग तारीफ करें और आप खुश हो जाओ
मतलब आपके सुख दुख का स्विच लोगों के हाथ में है?
कोशिश करें ये स्विच आपके हाथ में हो।
लगता था ज़िंदगी को बदलने में
वक़्त लगेगा पर,
क्या पता था बदलता हुआ वक़्त
ज़िंदगी बदल देगा ।
ज़िंदगी बदलने वाली शायरी और पढ़ें –