कला पर सुविचार, अनमोल वचन – Art quotes in Hindi
एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा –
तुम इतनी मेहनत से शहद तैयार करती हो,
और लोग चोरी करके ले जाते हैं,
तुम्हें बुरा नहीं लगता ।
मधुमक्खी ने कहा –
नहीं,
वो मेरी शहद बनाने की कला को
कभी चोरी नहीं कर सकते हैं ।
ज़िंदगी कितनी कठोर हो पर
उस इंसान के होंठों की हँसी नही छीन सकती
जिसे बेवजह हँसने की कला आती हो ।
मिट्टी से भी यारी रख
दिल से दिलदारी रख
चोट न पहुंचे बातों से इतनी समझदारी रख
पहचान हो तेरी हटकर भीड़ में इतनी कलाकारी तो जरूर रख
पलभर का है ये जोश जवानी का,
बुढ़ापे की भी तैयारी रख
दिल सबसे मिलता नही फिर भी जुबान प्यारी रख ।
माता-पिता जीवन देते हैं पर
जीने की कला तो शिक्षक ही सिखाते हैं ।
कला कुरूप चीजों को जन्म देती है,
जो समय के साथ खूबसूरत होती जाती हैं. वहीं
दूसरी तरफ, फैशन खूबसूरत चीजों को जन्म देता है ।
जो समय के साथ कुरूप होती जाती है ।
कला पर सुविचार – महापुरूषों के वचन
कला एक प्रकार का एक नशा है,
जिससे जीवन की कठोरताओं से विश्राम मिलता है।
– फ्रायड
एक चित्र हज़ार शब्दों के बराबर होता हैं. – नेपोलियन बोनापार्ट
ज्ञानी हम सब है, लोगों में फर्क ज्ञान का नहीं, बल्कि कला का हैं. – एमर्सन
एक कलाकार को उसकी मेहनत के लिए
पैसे नहीं मिलते बल्कि
उसकी दूरदृष्टि के लिए मिलते हैं ।
– जेम्स विस्लर
एक कला कार सचमुच कभी अपना काम ख़तम नहीं करता,
वो बस उसको छोड़ देता है
– पॉल वैलेरी
कला पर सुविचार और पढ़ें –