सुविचार

मानव जीवन पर सुविचार

5
(1)

मानव जीवन पर सुविचार, अनमोल वचन, शायरी

लौट आता हूँ वापस घर की तरफ, हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया कि, जीने के लिए काम करता हूँ;
या काम करने के लिए जीता हूँ।

thoughts on human life in Hindi

इंसान की अच्छाई पर, सब खामोश रहते हैं;
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो, तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं ।

thoughts on human life in Hindi - मानव जीवन पर सुविचार

थक गया हूँ, तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा, मेरा हिसाब कर दे ।

thoughts on human life in Hindi

झूठ का भी अजीब जायका है, स्वयं बोलो तो मीठा लगता है
और कोई दूसरा बोले तो कड़वा लगता है ।

thoughts on human life in Hindi - मानव जीवन पर सुविचार

पैसे से सुख, खरीदा नहीं जाता;
और दुख का कोई, खरीददार नहीं होता ।

thoughts on human life in Hindi - मानव जीवन पर सुविचार

लोग अक्सर कहते हैं, ज़िंदा रहेंगे तो मिलेंगे;
मगर एक सच्चे दोस्त ने कहा “मिलते रहेंगे तो ज़िंदा रहेंगे” ।

thoughts on human life in Hindi

किसी को नींद आती है, मगर ख्वाबों से नफरत है,
किसी को ख्वाब प्यारे हैं, मगर वो सो नहीं सकता ।

thoughts on human life in Hindi

इंसान की चाहत है कि, उड़ने को पर मिले;
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले ।

thoughts on human life in Hindi

सफल रिश्तों के यही उसूल हैं, वो सब भूलिए, जो फिज़ूल हैं ।
छल में बेशक बल है, माफ़ी आज भी हल है ।

इंसान पर सुविचार और पढ़ें – हक़ीक़त जिंदगी की

thoughts on human life in Hindi

दूसरों की छाँव में खड़े रहकर, हम अपनी परछाई खो देते हैं,
अपनी परछाई के लिये, खुद धूप में खड़ा होना पड़ता है ।

thoughts on human life in Hindi

जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है;
सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है ।

thoughts on human life in Hindi

दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट, ये ढूँढ रहे है कि, मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,
पर इंसान ये नहीं ढूँढ रहा है कि, उसके जीवन में मंगल है या नहीं।

thoughts on human life in Hindi

एक सत्य ये भी है कि,
धनवानों का आधा धन तो ये जताने में चला जाता है कि, वे भी धनवान हैं ।

thoughts on human life in Hindi

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है;
पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है ।

मानव जीवन पर सुविचार

कमाल है न,
आँखे तालाब नहीं, फिर भी भर आती हैं ।
दुश्मनी बीज नहीं, फिर भी बोयी जाती है ।
होठ कपड़ा नहीं फिर भी सिल जाते हैं ।
किस्मत सखी नहीं, फिर भी रुठ जाती है ।
बुद्वि लोहा नहीं फिर भी जंग लग जाती है ।
आत्मसम्मान शरीर नहीं, फिर भी घायल हो जाता है;
और इंसान मौसम नही, फिर भी बदल जाता है ।

अजीब तरह के लोग हैं, इस दुनिया में,
अगरबती भगवान के लिए खरीदते हैं और खुशबू खुद की पसंद से तय करते हैं ।

thoughts on human life in Hindi - मानव जीवन पर सुविचार

जिंदगी गुजर गयी, सबको खुश करने में;
जो खुश हुए, वो अपने नहीं थे और जो अपने थे, वो कभी खुश नहीं हुए ।

मानव जीवन पर सुविचार और पढ़ें – लेटेस्ट फेसबुक व्हाट्सएप स्टेटस

मानव जीवन पर सुविचार

जब हम अकेले हों, तब अपने विचारों को संभालें ।
और जब हम सबके बीच हों, तब अपने शब्दों को संभालें ।

thoughts on human life in Hindi

जब इंसान कामयाबी के शिखर पर होता है तो;
अक्सर अपनों को भूल जाता है,
और जब बरबादी की कगार पर होता है, तो अपने उसे भूल जाते हैं ।

बदला लेने में क्या मजा है,
मजा तो तब है जब तुम सामने वाले को बदल डालो ।

thoughts on human life in Hindi

इच्छा बुरी बला,
पूरी न हो तो क्रोध बढ़ता है;
और पूरी हो तो लोभ बढ़ता है ।

thoughts on human life in Hindi

बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है;
लेकिन अच्छा आदमी बनना, बहुत बड़ी बात है ।

thoughts on human life in Hindi

महँगे इतने न बनें कि, लोग बुला न सकें;
और सस्ते इतने न बनें कि, लोग नचाते रहें ।

thoughts on human life in Hindi

ज़िंदगी को समझना बहुत मुश्किल,
कोई सपनों की खातिर, अपनों से दूर रहता है;
और कोई अपनों की खातिर, सपनों से दूर रहता है ।

thoughts on human life in Hindi

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से, पूरे होते थे ।
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें ही पूरी होती हैं ।

मानव जीवन पर सुविचार

जब आप फिक्र में होते हैं तो खुद जलते हैं;
और बेफिक्र होते हैं तो दुनिया जलती है ।

thoughts on human life in Hindi

सफलता को सिर पर चढ़ने न दें
और असफलता को दिल में उतरने ने दें ।

मानव जीवन पर सुविचार और पढ़ें – जरूरत के नियम पर चलता है संसार

thoughts on human life in Hindi

छोटे थे तो हर बात भूल जाया करते थे;
दुनिया कहती थी याद करना सीखो;
बड़े हुए तो हर बात याद रहती है;
दुनिया कहती है भूलना सीखो ।

मानव जीवन पर सुविचार

आप होशियार हैं, अच्छी बात है,
पर हमें मूर्ख न समझें, यह उस से भी अच्छी बात है ।

मानव जीवन पर सुविचार

जीवन में दो ही व्यक्ति असफल होते हैं,
एक, जो सोचते हैं, पर करते नहीं;
और दूसरे वो, जो करते तो हैं, पर सोचते नहीं हैं ।

thoughts on human life in Hindi

आधे दुख गलत लोगों से, उम्मीद रखने से होते हैं;
और बाकी आधे सच्चे लोगों पर शक करने से  होते हैं ।

thoughts on human life in Hindi

बेगुनाह कोई नहीं, सबके राज़ होते हैं;
किसी का छप जाता है, किसी का छिप जाता है ।

thoughts on human life in Hindi - मानव जीवन पर सुविचार

आँखें दुनिया की तमाम मुसीबतें समेट लेती हैं;
जब रोती हैं, दिलों को हिला देती हैं;
और जब बंद होती हैं, तो दुनिया को रुला देती हैं ।

मानव जीवन पर सुविचार

दौलत भी क्या चीज है, जब आती है तो इंसान खुद को भूल जाता है;
और जब जाती है तो, ज़माना उसको भूल जाता है ।

तपस्या अगर पार्वती की थी तो प्रतीक्षा शिव की भी रही होगी
आँख में आँसू सीता के थे तो तड़प राम की भी रही होगी
राधा कृष्ण को न पा सकी तो अधूरे कृष्ण भी रहे होंगे
जीवन जब ईश्वर के लिये सरल ना था तो हम मनुष्यों की औकात ही क्या है ।

जीवन एक पाठशाला है,
हर दिन एक नई कक्षा है
हर एक क्षण आपका गुरु है
और जिसमें आप सीखने वाले छात्र हैं ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.