स्वार्थ पर स्टेटस शायरी
हासिल कर लीजिए या गवां दीजिए. मगर
अपने स्वार्थ के लिए किसी का इस्तेमाल मत कीजिए ।
जब इंसान का स्वार्थ पूरा हो जाता है,
तब वह आपसे मिलना तो दूर आपसे बोलना भी छोड़ देता है।
स्वार्थ पर स्टेटस – स्वार्थ की दुनिया
रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं से हुई है,
तो टूटना मुश्किल है और अगर स्वार्थ से हुई है,
तो टिकना मुश्किल है।
सुना था कभी किसी से,
ये खुदा की दुनिया है मोहब्बत से चलती है,
करीब से जाना तो समझे ,
ये स्वार्थ की दुनिया है बस जरुरत से चलती है ।
बिना स्वार्थ के तो ईश्वर से भी
रिश्ता नहीं रखता इन्सान,
इक्कीस रुपये के प्रसाद में पूरी दुनिया की लालसा रखता है,
और वो भी चढ़ाएगा काम पूरा होने के बाद ।
Selfish quotes in Hindi
हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया !
एक तू ही है,
जिसने लोगो को
आपस में जोड़ कर रखा है ।
जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है,
वहीं से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है ।
स्वार्थ के रिश्ते – स्वार्थ स्टेटस
अगर आप लोगों की जरुरत नहीं है,
तो फिर लोगों को आपकी जरुरत नहीं है ।
अक्सर सूखे हुए होठों से ही
होती है मीठी बातें,
प्यास बुझ जाए तो
अल्फाज और इन्सान दोनों बदल जाते हैं ।
अपना साया भी कितना खुदगर्ज होता है,
चिलचिलाती धूप हो तो आड़ में होता है,
अगर अँधेरा हो जाए तो साथ छोड़ देता है ।
दुनिया का उसूल है, जब तक काम है
तब तक नाम है, बाकी दूर से ही सलाम है ।
स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी
कोशिश करोगे रिश्ते बनेगें नही और
प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की कितनी भी
कोशिश करोगे तो भी रिश्ते टूटेगें नहीं ।
वक्त बीत जाए तो लोग भुला देते है,
बेवजह लोग अपनों को भी रुला देते है,
जो दिया रात भर रौशनी देता है,
सुबह होते ही लोग उसे भी बुझा देते है ।
हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ होता है
ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो ।
यह जीवन का एक कड़वा सच है ।
स्वार्थ पर स्टेटस –
निस्वार्थ कर्म करते रहो
जो भी होगा, अच्छा होगा
थोड़ो Late पर Latest होगा ।
अपने स्वार्थ के लिए किसी का इस्तेमाल मत करो
क्योंकि दुनिया गोल है साहब
जो बोवोगे, वही काटोगे भी
और जो बांटोगे, वही पावोगे भी ।
इस दुनिया में केवल माँ-बाप ही
अपनी औलाद से बिना स्वार्थ प्यार करते हैं ।
स्वार्थ पर स्टेटस शायरी और पढ़ें –
मतलबी दुनिया शायरी, मतलबी दुनिया स्टेटस