सुविचार

मतलबी दुनिया शायरी

0
(0)

मतलबी दुनिया शायरी, मतलबी दुनिया स्टेटस

दुनिया बड़ी भुलक्कड़ है, वह तो उतना ही याद रखती है,
जितने से उसका स्वार्थ सधता है ।

ये संग दिलों की दुनिया है, यहाँ संभल के चलना दोस्त,
यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है, नजरों से गिराने के लिए।

बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम
दिखाई चाहे न दें, मगर महसूस जरुर होते हैं ।

यूँ असर डाला है मतलबी लोगों ने दुनिया पर,
हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं कोई काम होगा ।

मतलबी दुनिया का इतना सा फ़साना है
आज तेरा दिन है तुझे दोस्त बनाना है ।

matlabi duniya shayari in hindi dilo me matlab juban se pyar - मतलबी दुनिया शायरी

दिलों में मतलब और जुबान से प्यार
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं ।

पत्थर की दुनिया जज्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती,
तन्हा तो चाँद भी है सितारों के बीच में,
पर चाँद का दर्द यो रात नही समझती।

कोई कहता है कि दुनिया प्यार से चलती है
कोई कहता है कि दुनिया दोस्ती से चलती है
लेकिन मैंने जब सब आजमाया तो पाया
कि दुनिया तो बस मतलब से चलती है।

Selfish quotes – मतलबी दुनिया स्टेटस

मतलबी लोगों के साथ रहने का मजा ही कुछ और है
थोड़ी तकलीफ तो जरुर होती है
पर दुनिया के दर्शन उनके अंदर ही हो जाते हैं ।

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था ।

मतलब की बात सब समझते हैं
बात का मतलब कोई नहीं समझता ।

इस मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,
वही दोस्त धोखा देते है जिन पर भरोसा ज्यादा होता है ।

निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला कि
हर वो शख्स अकेला है जो दूसरों पर भरोसा करता है।

अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता बस दूर हो जाता है
उन लोगों से, जिनको उसकी कदर नहीं होती है ।

matlabi duniya status in hindi swayam ko kamjor sabit mat hone do

स्वयं को कमजोर साबित मत होने दें
क्योंकि
डूबते सूरज को देख कर
लोग घरों के दरवाजे बंद करने लगते हैं ।

मतलबी दुनिया शायरी और पढ़ें –

स्वार्थ पर स्टेटस

जमाना खराब है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.