मुस्कान पर सुविचार, अनमोल वचन, स्टेटस, मुस्कान शायरी हिंदी में
एक सच्ची मुस्कान से मुस्कान पाने वाला
मालामाल हो जाता है परंतु
मुस्कान देने वाला दरिद्र नहीं होता है ।
“मुस्कान” और “मदद” ये दोनों
ऐसे इत्र हैं
जिन्हें जितना अधिक दूसरों पर छिड़केंगे
उतना ही अधिक सुगंध आपके अन्दर आयेगी ।
मौन और मुस्कान
दोनों का इस्तेमाल कीजिए।
मौन रक्षा कवच है
तो मुस्कान स्वागत -द्वार ।
जब पांच सेकंड की मुस्कान
से फोटो अच्छी आ सकती है
तो हमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी
अच्छी क्यों नही हो सकती ।
अपनी मुस्कान दुनिया के साथ साझा करें,
यह दोस्ती और शांति का प्रतीक है ।
दुनिया को बदलने के लिए
अपनी मुस्कान का उपयोग करें;
लेकिन दुनिया को अपनी
मुस्कान बदलने मत दो।
मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है
उदास के लिए दिन का प्रकाश है
और कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है ।
मुस्कान मानव हृदय की मधुरता को दर्शाता है
शांति बुद्धि की परिपक्वता को और
दोनों का होना, मनुष्य की संपूर्णता को बताता है।
आपकी मुस्कान आपका लोगो है,
आपका व्यक्तित्व आपका बिज़नेस कार्ड है,
अपने साथ के अनुभव से आप दूसरों को कैसा महसूस कराते हैं,
वह आपका ट्रेडमार्क बन जाता है ।
मुस्कान पर सुविचार स्टेटस
यदि आप अपनी मुस्कान का
उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो
आप उस व्यक्ति की तरह हैं,
जिसके बैंक में मिलियन डॉलर्स हैं
और चेकबुक नहीं है ।
मुस्कान को दिल से छुओ।
हँसी को दबाईये मत। खुलकर हँसिये।
मुस्कान को तभी रोको जब वह किसी को चोट पहुँचा सकती हो
नहीं तो खिलखिलाकर हँसो ।
मुस्कान है,
जीवन का अनमोल खजाना
मुस्कान से बनता है सफर सुहाना
सफलता का छोटा सा सूत्र याद रखना
चाहे सब खो जाये पर मुस्कान मत गँवाना ।
लोग अपने तरीके से जी रहे हैं।
आप भी उनमें ही हैं। हर किसी का जीवन अपना है, पर
एक प्यारी सी मुस्कान से आप दिलों पर राज कर सकते हैं ।
मुस्कान हर समस्या का सामना करने,
हर डर को कुचलने और
हर दर्द को छिपाने का सबसे बढ़िया तरीका है ।
मुस्कुराहट पर सुविचार
मुस्कुराहट, इसलिए नहीं कि
खुशियाँ जिंदगी में ज्यादा हैं
मुस्कुराहट, इसलिए कि
ज़िंदगी से न हारने का वादा है ।
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट किसी की
ख़ुशी का कारण बन सकती है।
रोने से तो आँख के आँसू भी पराये हो जाते हैं,
लेकिन मुस्कुराने से पराये भी अपने हो जाते हैं।
सच्चा व्यक्ति मुसीबत में मुस्कुराता है,
विपत्ति से शक्ति प्राप्त करता है, और
निंदा से वीर बनता है ।
राह जब सूनी हो और
अपनेपन की हमें तलाश हो, तो
हर उस चीज को महसूस करना चाहिए
जो करीब हो।
चाहे आसपास फैली हरियाली हो,
उनके पत्ते हों, शाखाओं का झूलना हो, चिडि़यों का चहकना हो और भी बहुत कुछ,
सभी को महसूस कीजिये
आप खुद को खुश महसूस करेंगे।
आप ऐसे वातावरण में स्वयं को हँसता, खेलता और इतराता पायेंगे जो
एक मौके पर कई खूबसूरत जीवन जीने के बराबर होगा।
हँसते हुए चेहरे के लिए ये जिन्दगी बहुत छोटी है, और
रोते हुए चेहरे के लिए ये जिन्दगी बहुत लम्बी है।
फैसला आपको करना है।
Hindi Shayari on Happiness
नन्हें से इस दिल में अरमान कोई रखना
दुनिया की इस भीड़ में पहचान कोई रखना
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास
इन होठों पे सदा मुस्कान वही रखना ।
कहते हैं जब आप हँसते हो तो
आप ईश्वर की प्रार्थना करते हो और
जब आप किसी को हँसाते हो तो
ईश्वर आपके लिए प्रार्थना करता है ।
होठों पे मुस्कान थी कंधों पे बस्ता था,
सुकून के मामले में वो जमाना सस्ता था।
कल किसने देखा है
अपने आप में खुश रहो
खुशियों का इंतज़ार किसलिए
दूसरों की मुस्कान में खुश रहो
क्यूँ तड़पते हो हर पल किसी के लिए
कभी तो अपने आप में खुश रहो
छोटी सी ज़िन्दगी है हर हाल में खुश रहो ।
मेरा मन यह लिखते हुए झूम रहा है कि –
‘हँसी खुशगवार है,
खुशनुमा ये पल हैं,
खूबसूरती है उसमें,
जो जियें ऐसे पल।’
मुस्कुराओ….
क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है। एक पशु कभी मुस्कुरा नहीं सकता है ।
मुस्कुराओ…..
क्योंकि मुस्कान ही आपके चेहरे का वास्तविक श्रृंगार है। मुस्कान आपको किसी बहुमूल्य आभूषण के अभाव में भी सुन्दर दिखाएगी।
मुस्कुराओ…..
क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।
मुस्कुराओ…..
क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और और मुस्कान के साथ कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।
मुस्कुराओ…..
क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते हैं।
मुस्कुराओ…..
क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।
मुस्कुराओ…..
कहीं आपको देखकर कोई किसी गलतफहमी में न पड़ जाए क्योंकि मुस्कुराना जिन्दा होने की पहली शर्त भी है।
हमेशा यह कोशिश करते रहिये कि अच्छे विचार आपके मन को छूते रहें। बुरे विचारों को बाहर करते रहिये। मन को सफेद करने की कोशिश में उस पर बुरी सोच के छीटें नहीं पड़ेंगे। तब मन निर्मल रहेगा। वह खुशी से नाचने लगेगा। यही तो जीवन का रस होगा।
जानते हैं आप कि जीवन का सबसे अच्छा पहलू है कि ‘‘जीवन आपसे मुस्कराने को कहता है’’, और वह बार-बार यही दोहराता है कि ‘‘उसे फीका मत होने दीजिये, रस में रखिये तो वह आपकी मुस्कान को प्रफुल्लित करता रहेगा।’’
जिंदगी की ताकत को पहचानिये।
मुस्कान पर सुविचार और पढ़िए –