
भरोसे पर सुविचार, अनमोल वचन, शायरी इन हिंदी
अगर भरोसा ऊपर वाले पर है तो
जो लिखा है तकदीर में वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है तो
वो वही लिखेगा जो आप चाहेंगे ।
भरोसा क्या करना गैरों पर,
जब गिरना और चलना है
अपने ही पैरों पर ।

संसार का सबसे सुरक्षित बीमा है,
परमात्मा का भरोसा ।
बस याद रखें, अच्छे कर्मों की किश्त
समय से भरते रहें ।
भगवान के भरोसे मत बैठिये,
क्या पता भगवान आपके भरोसे बैठा हो ।
भाग्य के भरोसे बैठे रहने वाले आलसी
हमेशा पराजय को गले लगाता है ।
चमत्कार आपके भरोसे में होता है,
जो पत्थर को भी भगवान कर सकता है।
भरोसे पर सुविचार – भरोसा करते समय होशियार रहें

भरोसा करते वक़्त,
होशियार रहिए,
क्योंकि फिटकरी और मिश्री;
एक जैसे ही नज़र आती हैं ।
हम किसी से तब ही डरते है,
जब हमें अपने आप पर भरोसा नहीं होता है।
उनका भरोसा मत करो
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाए
भरोसा उनका करो
जिनका ख्याल तब भी वैसा ही रहे
जब आपका वक्त बदल जाए ।

भरोसा उस पर करो,
जो आपके अंदर की तीन;
बातें जान सके ।
मुस्कुराहट के पीछे दुःख,
गुस्से के पीछे प्यार,
चुप रहने के पीछे वजह ।
पेड़ की शाखा पर बैठा पक्षी
कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता
क्योंकि पक्षी डाली पर नहीं
अपने पंखों पर भरोसा करता है।

कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला है ये ज़िंदगी का
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा कर के रोया ।
भरोसे पर अनमोल वचन – भरोसे पर शक और शक पर भरोसा
लोगो के पास बहुत कुछ है,
मगर मुश्किल यही है कि
भरोसे पर शक है और
अपने शक पे भरोसा है।
झूठ बोलना भरोसे की नींव तोड़ने की समान है।
भरोसा सत्य से शुरू होता है और
सत्य पर ही खत्म होता है।
भरोसे पर ही टिकी है जिंदगी
वरना कौन कहता है कि
फिर मिलेंगे ।

भरोसा खुद पर रखो;
तो ताकत बन जाती है;
और दूसरों पर रखो तो;
कमजोरी बन जाती है ।
रख भरोसा खुद पर
क्यो ढूँढ़ता है फरिश्ते
पंछियों के पास कहाँ होते हैं नक्शे
फिर भी ढूँढ़ लेते हैं रास्ते ।
भरोसे पर सुविचार और पढ़ें –