
Trust suvichar shayari Hindi – विश्वास पर सुविचार हिन्दी, शायरी
उदार बनो पर इस्तेमाल न होने दो;
प्यार करो पर खुद को ठेस न लगने दो;
विश्वास करो पर भोले मत बनो;
दूसरों को सुनो लेकिन अपनी आवाज न खोने दो ।
दुःख पीछे की ओर देखता है,
चिन्ता इधर उधर देखती है,
केवल विश्वास ही है जो हमेशा आगे की ओर देखता है,
इसलिए विश्वास की ज्योति कभी बुझने ना दें।
प्यार और विश्वास कभी मत खोना क्योंकि
प्यार हर किसी से नहीं होता
और विश्वास हर किसी पर नहीं होता ।
विश्वास तो दर्पण है
तोड़ो तो पहले जैसा रूप नहीं
जोड़ो तो पहले जैसा अक्स नहीं ।
आशा और विश्वास
कभी गलत नही होते
बस ये हम पर निर्भर करता है
कि हमने आशा किससे की और
विश्वास किस पर किया ।
आपकी सोच से ही विश्वास का जन्म होता है,
और आपकी सोच से ही विश्वास खत्म होता है।
प्यार और विश्वास दो ऐसे पंछी हैं
इनमे से अगर एक उड़ जाए तो
दूसरा अपने आप उड़ जाता है ।
Believe status in Hindi

हर चीज वहीं मिल जाती है
जहाँ वह खोई हुई होती है
पर विश्वास वहाँ पर कभी नहीं मिलता
जहाँ एक बार खो जाता है ।
विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है।
जो आप पर आंखे बंद करके विश्वास करता हो,
उसको कभी भी धोखे में मत रखो ।
विश्वास कच्चे धागे की तरह होता है
जो टूट जाता है, तो कभी जुड़ता नहीं,
जुड़ता भी है तो उस में गांठ पड़ जाती है।

विश्वास एक छोटा शब्द है;
उसको पढ़ने में तो एक सेकंड लगता है;
सोचो तो एक मिनट लगता है;
समझो तो दिन लगता है;
पर साबित करने में जिंदगी बीत जाती है।
विश्वास पर सुविचार – विश्वास खुद पर हो तो ताकत दूसरों पर हो तो कमजोरी
विश्वास, खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
दूसरे पर रखो तो कमजोरी बन जाता है।

परमात्मा पर विश्वास
बिल्कुल उस बच्चे की तरह करो
जिसको आप हवा में उछालो तो
वह हँसता है, डरता नहीं है,
क्योंकि वह जानता है कि
आप उसको गिरने नहीं देंगे ।
कुछ चीज़ें ‘कमजोर’ की हिफाज़त में भी ‘महफूज़’ रहती हैं
जैसे ‘मिटटी की गुल्लक’ में ‘लोहे के सिक्के’
बशर्ते विश्वास होना चाहिए ।
विश्वास पर शायरी सुविचार – कीमत प्यार की नहीं, विश्वास की होती है ।

कीमत पानी की नहीं,
प्यास की होती है ।
कीमत मौत की नहीं,
साँस की होती है ।
कीमत प्यार की नहीं,
विश्वास की होती है ।
उम्मीदें तैरती रहती हैं, कश्तियाँ डूब जाती हैं
कुछ घर सलामत रहते हैं, आँधियाँ जब भी आती हैं
बचा ले जो हर तूफां से, उसे “आस” कहते हैं
बड़ा मज़बूत है ये धागा जिसे “विश्वास” कहते हैं ।
ईश्वर कहता है मैं तेरे सामने नहीं आस-पास हूँ
बंद कर पलकों को प्यार से, दिल से याद कर
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ।

मन को छोटा मत कर, सम्मुख है आकाश ।
बस छूने को चाहिए, थोड़ा सा विश्वास ।।
हर मंजिल मिल जाएगी, गर ले मन में ठान ।
क्षमता जो हम में छिपी, उसको ले पहचान ।।
विश्वास की शक्ति – खुद पर विश्वास
विश्वास वो शक्ति है
जिससे उजड़ी हुई दुनिया
में भी प्रकाश किया जा सकता है।

भले अभी हो अँधियारा
पर उजियारे की आस ना खोना
जैसे आया चला जायेगा
बस मन से विश्वास न खोना ।
खुद पर हो विश्वास;
और कर्म पर हो आस्था;
फिर कितनी ही बाधाएँ आयें;
मिल जाता है रास्ता ।
जब तक आप ख़ुद पर विश्वास नहीं करते
तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते ।
“दु:ख” एक “अनुभव” है
जो आज हर एक के पास है
फिर भी जिंदगी में वही “कामयाब” है
जिसको खुद पर “विश्वास” है ।
विश्वास सुविचार – उनका विश्वास मत करो
उनका विश्वास मत करो
जिनकी भावनाएँ वक्त के साथ बदल जाएँ ।
विश्वास उनका करो जिनकी भावनाएं वैसी ही रहे
जब आपका वक्त बदल जाएँ ।
विश्वास में बिष भी है और आस भी है
यह स्वयं पर निर्भर करता है कि,
क्या ग्रहण करना है ।
हर एक पर विश्वास करना या
किसी पर विश्वास न करना
ये साबित करता है कि आप कमज़ोर हैं ।
विश्वास और स्वार्थ दोनों साथ-साथ चलते है,
इनमें भेद करना आपको स्वयं सीखना होगा।
धोखे की खासियत यही है कि
यह अक्सर विश्वास के साथ मुफ्त मिलता है ।
विश्वास उदय का कारण बनता है और
अंधविश्वास पतन का कारण बनता है।
विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए
जब विश्वास अँधा हो जाता है तो मर जाता है ।
यदि कोई आप पर आँख बंद करके
विश्वास करता है तो उसे यह
यकीन मत दिलाओ कि
वह वास्तव में अँधा है ।
कोई विश्वास तोड़े तो
दिल से उसका धन्यवाद करो
क्योंकि यही लोग तो सिखाते हैं कि
विश्वास सोच समझ कर करो ।
विश्वास पर अनमोल वचन – कर्म पर विश्वास रखिए
अपने कर्म पर विश्वास रखिए,
राशियों पर नही,
राशि तो राम और रावण की भी
एक ही थी,
लेकिन नियति ने उन्हें फल
उनके कर्म अनुसार दिया ।
मन के जिस दरवाजे से
शक अंदर आता है
प्यार और विश्वास उसी दरवाजे से
बाहर निकल जाते हैं।
शक करने से शक ही बढ़ता है और
विश्वास करने से ही विश्वास बढ़ता है ।
यह आपकी इच्छा है कि आप
किस तरफ़ बढ़ना चाहते हैं ।
विश्वास और प्रेम में एक समानता है,
दोनों में से कोई भी जबर्दस्ती पैदा नहीं किया जा सकता है ।
विश्वास कभी भी चमत्कारों की
इच्छा नही रखता है किन्तु
कई बार विश्वास के कारण
चमत्कार हो जाता है ।
अपना मूल्य समझो और
विश्वास करो कि आप संसार के
सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हो ।
जो अपने क़दमों की काबिलियत पर
विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहुँचते हैं ।
दुनिया में सबसे आसान काम है विश्वास खोना,
कठिन काम है विश्वास पाना, और
उससे भी कठिन है विश्वास को बनाये रखना ।
इस कार्य को मैं कर सकता हूँ,
यह विश्वास कहलाता है.
इस कार्य को सिर्फ़ मैं ही कर सकता हूँ,
यह घमण्ड कहलाता है ।
विश्वास पर शायरी सुविचार और पढ़ें –